नई दिल्ली। सिंगर और एक्टर सुशांत दिवगीकर को रानी कोहिनूर के नाम से भी जाना जाता है। जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इसके अलावा बीते साल शहनाज गिल-भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' में भी नजर आए थे। वहीं अब अपने रिलेशनशिप को लेकर बड़ा खुलासा किया है। इंस्टाग्राम पर अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया है।
सुशांत दिवगीकर उर्फ रानी कोहिनूर ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ सोमवार को इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर सभी को हैरान कर दिया। सुशांत ने दो तस्वीर साझा की है। हालांकि, तस्वीर में ब्वॉयफ्रेंड का चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है, लेकिन सुशांत दिवगीकर के चेहरे पर शर्माने वाली स्माइल साफ नजर आ रही हैं। कैप्शन में लिखा है, एलेक्सा, आप बंगाली में जीजू को क्या कहते हैं? आल्सो इन मराठी / कोंकणी - वे कॉल जीजू - भौजी / भैया । जीजू को आप अपनी भाषा में क्या कहते हैं?
सुशांत ने अपने पार्टनर के बारे में बात करते हुए कहा, “वह ऑस्ट्रेलिया में रहता है और काम भी वहीं करता है, लेकिन वह एक भारतीय है। मैं कहीं पर भी जाके इंडियन ही पकड़ती हूं, दामाद तो इंडियन ही होगा। मुझे एक इंडियन वेडिंग शादी चाहिए।” आगे बताया कि “मैं पिछले एक साल से जानती हूं। मुझसे पहले वो किसी और के साथ थे, लेकिन बहुत जल्द ही उनका ब्रेकअप हो गया। बता दें, सुशांत मिस्टर गे इंडिया रह चुके हैं। सुशांत दिवगिकर ने साल 2014 में यह खिताब जीता था। सुशांत दिवगिकर बतौर मॉडल कई बार रैंप वॉक कर चुके हैं। वह बिग बॉस के सीजन 8 में नजर आए थे।