इंडिया गठबंधन की सभा अमेठी एवं रायबरेली में
लखनऊ
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 17 मई 2024 शुक्रवार को लोकसभा अमेठी, रायबरेली में कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी जो स्वयं कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी है इंडिया गठबंधन के पक्ष में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
अखिलेश यादव 12ः45 बजे से 12ः55 बजे तक नंदमहर धाम का अवलोकन करेंगे। इसके बाद अखिलेश यादव अमेठी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा के पक्ष में मध्याह्न 01ः00 बजे से अपराह्न 02ः15 बजे तक नंदमहर धाम, जामो ब्लाक में आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे।
श्री अखिलेश यादव रायबरेली लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सांसद श्री राहुल गांधी को भारी मतों से जिताने के लिए अपराह्न 02ः50 बजे से 04ः45 बजे तक आईटीआई ग्राउण्ड रायबरेली में संयुक्त चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे। जनसभा को श्री राहुल गांधी भी सम्बोधित करेंगे।