महमूदाबाद , सीतापुर । जनपद सीतापुर में पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में चोरी/नकबजनी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए रोकनें व अपराधियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त दिये गये निर्देश के अनुपालन के क्रम में क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद दिनेश शुक्ला के निकट पर्यवेक्षण में थाना महमूदाबाद प्र0नि0 अनिल कुमार सिंह, उ0नि0 अमित पाण्डेय, का0अवधेश, का0हरिशंकर ,का0 साधूसरण, का0 विपिन आदि पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान चोरी की योजना बनाते हुए 04 अभियुक्तगण 1. लल्लन तिवारी उर्फ कुशमेश तिवारी पुत्र रामानन्द तिवारी नि0ग्रा0 अवनापुर मजरा गोण्डा देवरिया थाना रामपुर मथुरा जनपद सीतापुर 2.अवतार सिंह उर्फ करतार सिंह पुत्र हरदीप सिंह नि0ग्रा चतुरीपुरवा थाना रामपुर मथुरा जनपद सीतापुर 3.सुनील तिवारी पुत्र गोवर्धन तिवारी नि0ग्रा0 रायसेन पुर थाना रामपुर मथुरा सीतापुर 4.रामगोपाल तिवारी पुत्र कन्हैयालाल तिवारी नि0ग्रा0 रायसेनपुर थाना रामपुर मथुरा जनपद सीतापुर को पैतेपुर पावर हाउस के सामने की बाग में बनी कोठी के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अभियुक्तगण से 02 अदद मो0सा0 ( 1.बजाज पल्सर नं0 यूपी 34 बीएच 91143 2.टीवीएस आरटीआर अपाचे नं0 यूपी 34 एके 2322), लोहा काटने की आरीनुमा ब्लेड, एक अदद प्लास, 03 चाबी के गुछ्छे कुल 16 अदद, लोहे की नुकीली रोड़
, दो अदद मोमबत्ती व माचिस बरामद हुए। बरामद मोटरसाइकिले थाना रामपुरकलां पर चोरी के संबंध में पंजीकृत मु.अ.सं. 29/24 से संबंधित है। गिरफ्तार अभियुक्त लल्लन उपरोक्त हिस्ट्रीशीटर अपराधी HS 317A भी है जिसके विरुद्ध पूर्व में भी विभिन्न आपराधिक कृत्यों में कई अभियोग पंजीकृत हैं। बरामदगी के संबंध में मु0अ0सं0 50/24 धारा 401/411 भादवि पंजीकृत कर उपरोक्त अभियुक्तों का चालान न्यायालय किया गया।