सत्ता में बैठे लोगों से सही सवाल पूछने के लिए साहस की जरूरत है: भूमि पेडनेकर

एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने उनकी आने वाली फिल्म ‘भक्षक’ में एक खोजी पत्रकार की भूमिका निभाई है। यह फिल्म रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन की है और न्याय पाने के लिए एक अटूट महिला की खोज की यात्रा की पड़ताल करती है।’भक्षक’ में भूमि एक गल्र्स सैलटर होम में बच्चों के यौन उत्पीड़न के मामले की जांच करती नजर आएंगी।

भक्षक फिल्म की रिलीज से पहले, भूमि ने मीडिया से बात की और एक पत्रकार के रूप में कदम रखने के अपने अनुभव को शेयर किया किया। उन्होंने कहा “पत्रकारिता एक कठिन करियर है इसमें सही सवाल पूछने के लिए बहुत साहस की जरूरत होती है, खासकर उन लोगों से जो सत्ता में हैं। निडर होकर सवाल पूछने के लिए निश्चित रूप से बहुत साहस की जरूरत होती है, मैं इसके लिए पत्रकारों को सलाम करती हूं अपना काम ईमानदारी और निडरता के साथ कर रही हूं। 

इस फिल्म में काम करके मैंने बहुत कुछ सीखा है। मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं,”। और क्या कुछ कहा भूमि ने देखिये हमारी इस वीडियो में भूमि ने फिल्म के गहन विषय पर भी विचार साझा किए।”‘भक्त’ पर काम करना काफी चुनौतीपूर्ण था क्योंकि यह एक संवेदनशील और कठिन विषय पर आधारित है। फिल्म मूल स्तर पर ऐसे सवाल पूछती है जो किसी की भी अंतरात्मा को झकझोर देने वाले हैं। मुझे उम्मीद है कि फिल्म बातचीत को बढ़ावा देगी। 

जिससे सार्थक बदलाव आएगा। यह फिल्म बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों पर प्रकाश डालती है।”‘भक्षक’ का निर्देशन पुलकित ने किया है। फिल्म में भूमि के साथ-साथ संजय मिश्रा, आदित्य श्रीवास्तव और साई ताम्हणकर भी अहम भूमिका में हैं। यह 9 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।