जल जीवन योजना के तहत स्वच्छता वाहन हुए रवाना, जागरूकता कार्यक्रम

लालगंज, प्रतापगढ़। स्थानीय ब्लाक परिसर में मंगलवार को पेयजल एवं स्वच्छता समिति का जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के बाद जल जीवन मिशन के तहत स्वच्छता एवं पेयजल के जागरूकता वाहनों को गांवों के लिए रवाना किया गया। खण्ड विकास अधिकारी इंदुप्रकाश श्रीवास्तव ने इन वाहनो को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता के तहत गांव में स्वच्छ परिवेश तथा जल संचयन को लेकर लोगों से सहयोग का आहवान किया गया। 

राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के तहत पेयजल योजना में मरम्मत के तहत रोजगार सृजन की भी अधिकारियों ने जानकारियां प्रदान की। सार्वजनिक शिक्षोन्यन संस्थान लखनऊ के द्वारा स्वयंसेवको ने स्वच्छता मिशन में जागरूकता के साथ लोगों के अहम सहयोग के टिप्स दिये। जागरूकता कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन के तहत देश को स्वच्छ परिवेश में शौच मुक्त बनाये जाने का संकल्प लिया गया।

 इस मौके पर स्वच्छता मिशन टीम में शामिल प्रवेश यादव, मनोज गौतम, प्रिंस सोनी, प्रशिक्षिक अनुराग शुक्ल ने बिंदुवार मिशन के ध्येय पर प्रकाश डाला। इस मौके पर एडीओ पंचायत आद्या प्रसाद द्विवेदी, पूर्व प्रधान उधम सिंह, मुरलीधर तिवारी, प्रीतेन्द्र ओझा, विद्युत मिश्र, आदि रहे।