रानीगंज तहसील के अधिवक्ता आंदोलन का जताया समर्थन, साथियों के खिलाफ दर्ज एफआईआर पर भी दिखे कुपित
लालगंज, प्रतापगढ़। जिले भर में साथियों के उत्पीड़न से नाराज वकीलों ने शनिवार को यहां जमकर विरोध प्रदर्शन किया। रानीगंज तहसील में एसडीएम तथा वकीलों के बीच टकराव तथा जिले की कोतवाली नगर व फतनपुर थाने में साथी अधिवक्ताओं के खिलाफ दर्ज मुकदमों की जानकारी से वकील भड़क उठे। संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश व रूरल बार के अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल की अगुवाई में अधिवक्ता तहसील परिसर में एकत्रित हुए।
वकीलों ने रानीगंज के एसडीएम को लेकर साथी अधिवक्ताओं के आंदोलन के समर्थन में हुंकार भरी। वहीं जिला मुख्यालय में विधि व्यवसाय कर रहे साथी अधिवक्ता अरूण त्रिपाठी व माताफेर त्रिपाठी तथा गंगा प्रसाद यादव के विरूद्ध दर्ज एफआईआर को फर्जी करार देते हुए अधिवक्ताओं ने इसे निरस्त कराए जाने की भी मांग उठाई। वकीलों ने तहसील गेट पर भी पुलिस व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आक्रोशित वकील परिसर में नारेबाजी करते हुए समाधान दिवस में भी आ धमके।
वकीलों ने यहां एसडीएम लालधर सिंह यादव तथा सीओ रामसूरत सोनकर को डीएम को संबोधित मांग पत्र सौंपा। एसडीएम ने अधिवक्ताओं की बात जिले के अफसरों तक पहुंचाए जाने का भरोसा दिलाते हुए वकीलों के आक्रोश को ठण्डा किया। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष राममोहन सिंह, अजय शुक्ल गुडडू, विनय शुक्ल, गया प्रसाद मिश्र, विनोद मिश्र, हरिश्चंद्र पाण्डेय, दिनेश सिंह, संदीप सिंह, संतोष पाण्डेय, सिंटू मिश्र, विपिन शुक्ला, शैलेन्द्र मिश्र, प्रमोद सिंह, सुजीत त्रिपाठी, राजेश तिवारी, आशीष तिवारी, दिनेश मिश्र आदि अधिवक्ता रहे।