मुंगेली। समग्र शिक्षा रायपुर, छत्तीसगढ़ के द्वारा रूम-टू-रीड के सहयोग से दिनांक 16 से 18 जनवरी 2024 तक तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बाल साहित्य लेखन कार्यशाला हॉटल ग्रांड राजपूताना में आयोजित की गई। इस कार्यशाला के एजेंडा और कार्यशाला का उद्देश्य- बिग बुक और वर्ड लेस बुक का निर्माण, लक्षित पाठकों और प्रारंभिक पाठकों को समझना, लेखक का उद्देश्य और मॉडल, पुस्तकें पढ़ना, शब्दहीन एवं बड़ी पुस्तकों के स्वरूप, कहानी विचार निर्माण, बाल साहित्य में अचेतन संदेश, लक्ष्य निर्धारण, विचार विमर्श, एक अच्छी कहानी की कथा संरचना, कथानक एवं विशेषताएँ, दृश्य लेखन और सशक्त चरित्र निर्माण, पठन, लेखन कहानी गढ़ना, कहानियों की समीक्षा, कहानियों पर चर्चा व फीडबैक था।
कार्यशाला के मास्टर ट्रेनर प्रदीप सिंह, मुकेश, रंधीर, सीमा सिंह, दीपाली और वंशिका थे। इस कार्यशाला में समग्र शिक्षा से डॉ.एम.सुधीर सर का आगमन हुआ। उन्होंने शिक्षकों से हिन्दी और छत्तीसगढ़ी कहानी लेखन पर चर्चा की और अच्छी कहानी लिखने के लिए प्रेरणा दी। कार्यशाला में छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों के शिक्षक और शिक्षिकाएँ लेखक सम्मिलित हुए। सभी शिक्षकों के द्वारा कहानियाँ लिखी गई। इस कार्यशाला में शास.पूर्व माध्य.शाला बिजराकापा न, संकुल-लालपुर थाना, वि.ख.लोरमी, जिला मुंगेली के साहित्यकार-कवि, शिक्षक अशोक कुमार यादव सम्मिलित हुए। शिक्षक यादव के द्वारा जंगल में बाढ़ कहानी लिखी गई।