निज श्वासों से पृथक न समझी

निज श्वासों से पृथक न समझी,

तुरंगम चक्र सम रही अनसुलझी।

तुझमें ही उलझा सृजन मेरा,

तुझमें निहित जीवन मेरा।

ढूँढ रही जाने क्या घट घट,

स्वाति बूँद को सीप सी मैं।


सत्य को करके अनदेखा,

हृदय से सदा मैंने तुझको देखा।

पग पग पर बिछाया परागकण,

आँचल में ढक प्राण उन्मन,

विरह बलिवेदी पर चढ़ी,

निर्जन-कानन की द्वीप सी मैं।


डॉ. रीमा सिन्हा (लखनऊ )


Popular posts
तीन में 1 महिला शिकार, पेट के निचले हिस्से में क्यों होता है असहनीय दर्द? जानिए कारण और बचाव
Image
जो फरा, सो झरा, जो बरा, सो बुतानों 
Image
फतेहपुर सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री ने जनपद का कराया है विकास- जनता
Image
‘बालवीर रिटर्न्स ’ के बिलकुल नये सीजन में पहली बार देव जोशी टेलीविजन पर निभायेंगे नेगेटिव किरदार शुरू हो रहा है 5 अप्रैल से शाम 7 बजे सोनी सब पर
Image
जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी शिक्षक दिवस पर सम्मानित
Image