श्री महंथ शत्रुघ्नदास का मना जन्मदिन, श्रद्धालु शिष्यों ने अच्छे स्वास्थ्य की कामना की

पारंपरिक तरीके से पूर्ववर्ती सद्गुरूओं को श्रद्धा भाव से किया गया याद

 जखनियां / गाजीपुर । क्षेत्र के सिद्धपीठ भुड़कुड़ा के वर्तमान पीठाधीश्वर श्री महँथ शत्रुघ्नदास जी महाराज के जन्मदिवस के अवसर पर महँथ जी ने पूर्ववर्ती सद्गुरुओं का श्रध्दा पूर्वक भजन कीर्तन के साथ ही.स्मरण किया।   मठ पहुंचकर श्रद्धालु शिष्यों ने समाधि दर्शन करते हुए मकर संक्रांति के मौके पर पारंपरिक तरीके से खिचड़ी भेंट करते हुए महाराज श्री के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। यह सिद्धपीठ भुड़कुड़ा सतनामी परम्परा का लोक तीर्थ मानी जाती है। 

यहां निर्गुण निराकार की उपासना होती है। श्री महंथ रामाश्रय दास जी से शिष्यत्व प्राप्त कर शत्रुघ्नदास जी गद्दी पर बैठे। महाराज श्री के जन्मदिन के शुभ अवसर पर मठ द्वारा संचालित संस्थाओं के इंटर कालेज ,पी0 जी0 कालेज के प्रधानाचार्य, प्राचार्य, शिक्षकगण एवम् प्राध्यापकगण  तथा क्षेत्र के अनुयायियों द्वारा सिद्धपीठ पहुंचकर समाधि दर्शन कर शुभकामना दी गई।

इसी क्रम में सिद्ध पीठ के ही राम अखाड़ा तपोभूमि पर पारंपरिक मकर संक्रांति के अवसर पर मेला का आयोजन किया गया था। जहां पर काफी भीड़ रही, लोगों ने मेला में पहुंचकर बुला साहब ,गुलाल साहब के तपोस्थली चबूतरे का दर्शन पूजन किया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिसकर्मी भी लगाए गए थे ।