ब्यूरो , बलिया। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम विधायक केतकी सिंह ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में विधवा,वृद्धा ,किसान सम्मान निधि पा रहे किसानों ,उज्ज्वला गैस लाभार्थियों से संवाद किया। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास, समूह की महिलाओं को बैंक से प्रदत्त ऋण , उज्ज्वला गैस, आयुष्मान कार्ड आदि योजनाओं के लाभ से वंचित लोगों के लिए यहाँ संबंधित अधिकारी उपस्थित हैं वह तत्काल निराकरण करेंगे ।
आप अपना नाम, आधार कार्ड , निवास प्रमाण पत्र के साथ उनसे संपर्क कर लीजिए। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन की सरकार सबका साथ,सबका विकास के तहत हर वर्ग के लोगों को समान भाव से लाभान्वित कर रही है। आप सभी एक बार बार 2024 में पुनः मोदी जी सरकार बने यह सहयोग दीजिए ।विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता एडीओ पंचायत अवधेश कुमार पांडे सचिव अशोक कुमार ,राजेश सिंह ,राजू दुबे ,उपस्थित रहे ।अध्यक्षता किरन देवी प्रधान संचालक दया शंकर राजभर ने किया ।