महिला सपा अध्यक्ष बबीता चौहान सहित अन्य महिलाओं ने किया स्वागत
जहानागंज आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा संगठन को मजबूत करने के लिए पूर्व महिला जिला अध्यक्ष द्रोपदी पांडेय को प्रदेश सचिव नामित किया गया इसकी जानकारी होते ही समाजवादी पार्टी की महिला जिला अध्यक्ष बबीता चौहान के नेतृत्व में तमाम महिलाओं ने निर्वाचित प्रदेश सचिव द्रोपदी पांडेय का गुरुवार को माल्यार्पण एवं अगस्त्रम भेंट कर भव्य स्वागत किया।
अपने स्वागत से अभिभूत द्रोप दी पांडेय ने कहा की प्रदेश कार्यकारिणी ने जिस आशा विश्वास के साथ मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी है उसके अनुरूप महिलाओं को जागरुक करते हुए पार्टी हित में पूरी निष्ठा के साथ कार्य करने का प्रयास करूंगी और समाजवादी पार्टी द्वारा जनहित में किए गए।
कार्यों को महिलाओं की टोली बनाकर जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा जिला अध्यक्ष बबीता चौहान ने कहा की कार्यकर्ताओं को इस तरह पद पर आसीन करने से सभी का मनोबल बढ़ता है पांडेय जी के नेतृत्व में महिलाओं को एक मजबूत नेतृत्व प्राप्त होगा इस अवसर पर आयसा खातून मीरा सपना ज्ञानती उषा चौहान प्रेमशिला सहित अन्य कार्यकत्रियां भी उपस्थित थीं।