अनुदान वितरण हेतु ई-लॉटरी की प्रक्रिया नेहरू हाल में सम्पन्न हुई।

आजमगढ़ : उ0प्र0 शासन द्वारा निर्धारित तिथि के अनुसार जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में गठित 15 सदस्यीय समिति द्वारा कृषि विभाग के माध्यम से संचालित कृषि यंत्रीकरण की योजनाओं में रू0 10000 से अधिक अनुदान वाले कृषि यंत्रों हेतु कृषक बन्धुओं द्वारा की गयी बुकिंग के सापेक्ष लक्ष्य की सीमा तक अनुदान वितरण हेतु ई-लॉटरी की प्रक्रिया नेहरू हाल आजमगढ़ में सम्पन्न हुई। 

इस प्रक्रिया में उपस्थित कृषक बन्धुओं को प्रभारी अधिकारी एन0आई0सी0 द्वारा एल0ई0डी0 स्क्रीनों के माध्यम से सर्वप्रथम ई-लॉटरी प्रक्रिया का डेमों दिखाया गया। जनपद के 780 कृषकों ने कृषि यंत्रों पर अनुदान प्राप्त करने हेतु ऑनलाईन बुकिंग की गयी थी। कृषकों के सन्तुष्ट होने पर उच्च स्तर से प्राप्त निर्देश के क्रम में विकास खण्डवार विभिन्न योजनाओं में प्राप्त लक्ष्य 445 कृषि यंत्र के सापेक्ष ई-लॉटरी के माध्यम से 445 लाभार्थियां का चयन किया गया एवं लक्ष्य के 50 प्रतिशत 222 कृषकों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। 

इसके अन्तर्गत रोटावेटर, मल्टी क्रॉप थ्रेसर, स्मॉल गोदाम, कस्टम हायरिंग सेन्टर की स्थापना, लेजर लैण्ड लेवलर आदि यंत्रों के लाभार्थी सम्मिलित हैं। शासन की इस पारदर्शी प्रक्रिया की उपस्थित कृषकों द्वारा काफी सराहना की गयी। 

कार्यक्रम में श्री परीक्षित खटाना मुख्य विकास अधिकारी आजमगढ़, ई-लॉटरी हेतु नामित पर्यवेक्षक श्री शैलेन्द्र शाही उप कृषि निदेशक (शोध), श्री मुकेश कुमार उप कृषि निदेशक, जिला गन्ना अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबन्धक, डा0आर0पी0सिंह वैज्ञानिक के0वी0के0 कोटवा, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, अपर जिला कृषि अधिकारी एवं नामित सदस्य कृषक गण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।