मथुरा। वृंदावन गोधूलीपुरम स्थित श्री हरिदास धाम में पूज्य गोस्वामी ललितवल्लभ महाराज का स्मृति महोत्सव अनुष्ठानों पूजनअर्चन व संकीर्तन के साथ मनाया गया।इस अवसर पर दिनेश कौशिक कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति संघर्ष न्यास की अध्यक्षता में विचार गोष्ठी भावांजलि देते हुए मोहन मिश्र व स्वामी हरदेवानंद महाराज ने कहा कि पूज्य गोस्वामी जी ने अनेक कल्याणकारी तथा दिनदुखी जनों एवं असहाय लोगों की सेवा समय बीत गया।विमल चैतन्य ब्रह्मचारी व सुरेश चंद्र उपाध्याय ने कहा कि गोस्वामी जी ने अनेक पदों की रचना तथा श्री रामलीला का निर्देशन अनेक बार किया है।
करुणा शंकर त्रिवेदी एवम लाला व्यास ने कहा कि आचार्य गोस्वामी रासोपासना के मर्मज्ञ थे।श्री मद्भागवत के उत्तम व्याख्या भी थे।संयोजन आचार्य आनंदबल्लभ गोस्वामी संस्थापक विश्व वैष्णव सेवा संघ पं. प्रोजेक्ट प्रसादम ने किया गया।भावांजलि श्रृंखला के साथ हरिदास नाम संकीर्तन के अलावा प्रसाद तथा गर्म वस्त्र भी प्रदान किए गए साथ साथ ही दिन दुखी वंचित जनों को खिचड़ी प्रसाद सेवा एवं एवम कंबल और टोपे वितरित किए गए।इस अवसर पर रामजी बाबा,राजेश पाठक, कन्हैया लाल बृजवासी,डाक्टर बृजरानी गोस्वामी,राकेश शास्त्री,विनोद कृष्ण शास्त्री,राजकुमार दत्ता,रमाकांत शुक्ला,अविनाश गोस्वामी,सेतु शर्मा,अजय शर्मा,हरीश, कन्हैया सारस्वत विवेक गोस्वामी आदि उपस्थित रहे।