विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बलरामपुर : उतरौला बुधवार को बस स्टेशन परिसर में नगर पालिका परिषद द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम का आयोजन अधिशासी अधिकारी राजमणि वर्मा की देखरेख में हुआ। मौके पर विधायक राम प्रताप वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष सविता गुप्ता व चेयरमैन प्रतिनिधि अनूप चंद गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे। स्वास्थ्य विभाग, डूडा, बिजली विभाग समेत विभिन्न विभागों ने अपने स्टॉल लगाकर पैम्फलेट-पोस्टर वितरित कर योजनाओं की जानकारी दी। इससे पहले संकल्प यात्रा की वैन की स्क्रीन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश विभिन्न योजनाओं के तहत उपलब्धियों के साथ प्रदर्शित किया गया। विधायक राम प्रताप वर्मा ने लोगों को केंद्र और प्रदेश सरकार की तरफ से संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। 

इसके बाद उन्होंने चौपाल में आवास के लाभार्थियों को आवास की चाभी दी। तथा फाइलेरिया रोगियों को फाइलेरिया किट उपलब्ध कराया। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान का उद्देश्य समाज के अंतिम पात्र व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। किसान सम्मान निधि किसानों के खाते में भेजी जा रही है। उन्होंने कहा कि विधवा, दिव्यांग और बुुजुर्ग लोगों को समय से पेंशन मिलने के साथ सभी को स्वच्छ पेयजल मिल सके इसके लिए हर घर जल योजना के तहत सभी परिवारों में पानी पहुंचाया जा रहा है। 

चेयरमैन प्रतिनिधि अनूप चंद गुप्ता ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास, शौचालय, निशुल्क राशन, निशुल्क उज्ज्वला गैस कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड, पीएम स्वनिधि, योजना,स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) योजना, अमृत योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, उजाला योजना पीएम सौभाग्य योजना समेत अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सीपी सिंह ने चिकित्सीय योजनाओं की जानकारी दिया। 

नगर पालिका अध्यक्ष सविता गुप्ता ने कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। तथा संचालन पालिका के लिपिक नीरज गुप्ता ने किया। इस कार्यक्रम में सभासद राजकुमार कौशल( पांडे), विजयपाल वर्मा, नीरज गुप्ता, विष्णु गुप्ता, मनीष कौशल सभासद प्रतिनिधि, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, शुभम चौरसिया, विकास गुप्ता, अबू तोरब शाह, अल्ताफ अहमद, अभिषेक गुप्ता,  हैदर कुरैशी, ऐमन रिज़वी शाहिद भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।