मनकापुर/ गोंडा : विकासखंड मनकापुर के अंतर्गत रोजगार सेवकों ने खंड विकास अधिकारी को रोजगार सेवक संघ के अध्यक्ष दीपक सिंह के साथ चार दर्जन से अधिक रोजगार सेवकों ने मिलकर प्रार्थना पत्र दिया जिसमें बोई गई फसलों का खरे डिजिटल सर्वे करने के लिए शान द्वारा जो आदेश दिया गया है उसका रोजगार सेवकों ने विरोध किया और सर्वे करने में अपनी असमर्थता व्यक्त किया।
रोजगार सेवकों का कहना है कि मनरेगा के अतिरिक्त रोजगार सेवकों के पास और काम होता है जिसमें उनका उसी से फुर्सत नहीं मिल पाती ऐसे में अगर शासन द्वारा और कर हम लोगों को दिया जाता है तो यह कार्य कर पाने में रोजगार सेवक समर्थ होंगे तमाम रोजगार सेवकों के पास अभी भी डिजिटल मोबाइल नहीं है विगत वर्ष रोजगार सेवकों से कई सर्वे का कार्य भी लिया गया।
उसका भी कोई परेशानी अभी तक नहीं दिया गया एवं कई माह से रोजगार सेवकों का मानदेय भी नहीं मिला है ऐसे में यह रोजगार सेवक भुखमरी के कगार पर हैं एवं अपने परिवार एवं बच्चों का भरण पोषण नहीं कर पा रहे तमाम रोजगार सेवक इसी पर निर्भर हैं भूखे पेट रोजगार सेवकों से कार्य लिया जाना यह गलत है शासन को इस पर विचार करना चाहिए।
ज्ञापन देने वालों में अजय कुमार पाण्डेय,वीरेंद्र कुमार मौर्य ,अरुण सिंह, शर्मिला श्रीवास्तव, जनक नंदिनी, सहित लगभग चार दर्जन से अधिक रोजगार सेवक उपस्थित रहे एवं एक स्वर से बकाया मानदेय का अनुरोध किया खंड विकास अधिकारी ने रोजगार सेवकों की बात शासन तक पहुंचाने की बात कही है।