मोईन अली ने चुने भारत के ऑलटाइम टॉप-5 क्रिकेटर्स, धोनी को बताया नंबर-1

नई दिल्ली। इंग्लैंड टीम के दिग्गज ऑलराउंडर मोईन अली ने हाल ही में सैम्प ग्रुप को दिए इंटरव्यू में भारत के ऑलटाइम टॉप-5 क्रिकेटर्स का चयन किया है। मोईन अली ने भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को नंबर-1 पर रखा है। बता दें कि मोईन आईपीएल में पिछले काफी समय से सीएसके टीम का हिस्सा है और उन्होंने सीएसके के कप्तान एमएस धोनी को भारत के ऑलटाइम टॉप-5 क्रिकेटर्स में नंबर-1 बताया है। हैरान कर देने वाली बात यह है कि मोईन अली ने जिन खिलाड़ियों का चयन किया है, उनमें रोहित शर्मा का नाम शामिल नहीं है और एक भी गेंदबाज को नहीं चुना है।

दरअसल, मोईन अली ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान भारत के टॉप 5 क्रिकेटर्स का चुनाव किया, जिसमें उन्होंने बल्लेबाजों को ही चुना। सबसे पहले मोईन अली ने भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का चयन किया और उसके बाद विराट कोहली को दूसरे नंबर पर रखा। मोईन ने इंटरव्यू के दौरान कहा, -

''मैं एमएस धोनी को नंबर पर रखता हूं, क्योंकि वो महान खिलाड़ी थे, लेकिन लोग भूल जाते हैं कि वो कितने बेहतीन हैं। भारत के लिए एक कप्तान के तौर पर उन्होंने सबकुछ जीता था। दूसरे नंबर पर मैंने विराट कोहली को रखा है। ये कहते हुए मुझे दुख हो रहा है, लेकिन सचिन तेंदुलकर तीसरे नंबर पर हैं। मेरे अनुसार से उन्होंने बल्लेबाजी की परिभाषा रची थी। सुनील गावस्कर भी थे, लेकिन वह मेरे एरा से पहले खेलते थे और उस वजह से मैं उन्हें ज्यादा नहीं देख सका, लेकिन सचिन का लेवल अगल था।''