पन्दह ब्लॉक परिसर में आयोजित रोजगार मेला में 170 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

ब्यूरो , बलियाः दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजनांतर्गत उप्र कौशल विकास मिशन, आईटीआई व सेवायोजन विभाग के संयुक्त तत्वधान से बुधवार को पन्दह ब्लॉक परिसर में रोजगार मेला का आयोजन हुआ। मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख राघवेंद्र यदुवंशी ‘रिंकू‘ ने किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से यह अच्छा कदम है। इससे विभिन्न क्षेत्रों में ट्रेंड ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभा भी सामने निकल कर जाएगी। 

इसमें जय भारत मारुति, मारुति सुजुकी, डिक्सन इण्डिया लिमिटेड, एनएसडीसी, आदि कम्पनियों ने प्रतिभाग किया। मेले में कुल 430 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें 170 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस अवसर पर बीडीओ दीपक कुमार सिंह, ज़िला समन्वयक संजय कुमार भारती, सेवायोजन अधिकारी जयप्रकाश पासवान, मेला संयोजक अरविंद गुप्ता, रोजगार मेला प्रभारी अशोक यादव, पीएन यादव, विनोद कुमार पांडे, अरुण कुमार यादव वव अन्य लोग मौजूद रहे।