सोनबरसा में बहुत जल्द खुलेगा आयुर्वेदिक व हेम्योपैथी मेडिकल कालेज - बिरेन्द्र सिंह मस्त
मार्च से यह अस्पताल पुरी क्षमता के साथ लोंगो को अपनी सेवाएं उपलब्ध करा सकेगा -सीएमओ
ब्यूरो , बैरिया। क्षेत्र के सोनबरसा में बने अत्याधुनिक चिकित्सकीय सुविधाओं से लैस 100 बेड के संयुक्त अस्पताल का मंगलवार को सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने लोकार्पण किया। इस अस्पताल के शुरू हो जाने के बाद अब 50 किलोमीटर मीटर के एरिया के लाखों की आबादी को इलाज के लिये शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि सांसद वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि यह अस्पताल 25 वर्षों से उपेक्षित था।
यहां कुछ लोग अनाधिकृत रूप से कब्जा जमाना चाहते थे। मैंने सबसे पहले अस्पताल की बाउंड्री कराकर अस्पताल की जमीन को सुरक्षित किया। इस अस्पताल के बन जाने से इस इलाके की बहुत बड़ी आबादी को लाभ पहुचेगा। अब इस क्षेत्र के लोंगो को इलाज के लिये शहर का रुख नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सोनबरसा अस्पताल मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट हैं। मैं चाहता हूं कि यह अस्पताल देश के नामीगिरामी चिकित्सालयों में शुमार हो। यहां बाहर से लोग इलाज के लिये पहुंचे।
सांसद ने कहा कि इस अस्पताल के परिसर में बहुत जल्द एक आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज व होम्योपैथी मेडिकल कालेज खुलेगा इसकी स्वीकृति मिल चुकी हैं। इस मौके पर सीएमओ डॉ विजयपति द्विवेदी ने कहा कि इस अस्पताल में सभी प्रकार की बीमारियों के जांच के लिये अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण मौजूद है। सभी मशीनों को निर्धारित स्थानों पर ब्यवस्थित करने में थोड़ा समय और लग सकता हैं।
मार्च से यह अस्पताल पुरी क्षमता के साथ लोंगो को अपनी सेवाएं उपलब्ध करा सकेगा। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख बैरिया मधु सिंह, पूर्व प्रमुख राकेश सिंह, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, विजय बहादुर सिंह के अलावा राजीव उपाध्याय, मृत्युंजय तिवारी बबलू,श्यामू उपाध्याय, हरिकंचन सिंह, रामप्रकाश सिंह ने अपना विचार ब्यक्त किया।