सी0 एम0 ओ0 के आदेश पर अस्पताल का ताला खोलकर अन्य कमरोंको किया सील

बिना रजिस्ट्रेशन और डिग्री के न करे अस्पताल का संचालन, डॉ0 अरविंद चौधरी

जहानागंज आजमगढ़। मिश्रा मार्केट में स्थित लाइफ सेवा सदन जिसे कुछ दिन पूर्व शिकायत के चलते स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सील कर दिया गया था । अस्पताल के मेडिकल हाल का ताला शुक्रवार को सी0 एम0 ओ0 इन्द्रनारायण तिवारी के आदेश पर डिप्टी सीएमओ अरविंद चौधरी एवं डॉक्टर शैलेंद्र कुमार के नेतृत्व में खोला गया। 

परन्तु ओ0 पी0 डी0 रूम ओ टी रूम और भर्ती कक्ष को पुनः सील कर दिया गया। अस्पताल खुलवाने और सील करने के संबंध में उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अरविंद चौधरी ने बताया कि चिकित्सक डॉक्टर शिवरतन यादव द्वारा यह अनुरोध किया गया था की अस्पताल को सील करने की कार्रवाई के साथ उनके मेडिकल हाल को भी सील कर दिया गया था। जिसे संचालित करने का लाइसेंस उनके पास पहले से है। 

उनके प्रार्थना पत्र का अवलोकन करके मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर इंद्र नारायण तिवारी जी के आदेश पर मेडिकल हाल एवं प्रवेश द्वार को खोलकर शेष अन्य कमरों को सील कर दिया गया है । 

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बिना डिग्री एवं लाइसेंस के जो भी पैथोलॉजी मेडिकल हाल या अस्पताल संचालित हो रहे हैं उन्हें भी सूचना दी गई है कि बिना रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस के गलत तरीके से अस्पतालों का संचालन तत्काल बंद कर दें अन्यथा शिकायत मिलने पर उनके विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

डिप्टी सीएम अरविंद चौधरी के कड़े रूख को देखते हुए अन्य अस्पताल संचालकों में भी भय का माहौल देखा गया अगल-बगल के अस्पताल का शटर बंद कर लोग मौके से फरार हो गए।कार्यवाही के दौरान सामुदायिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोल्हू खोर प्रभारी डॉ0 धनंजय पॉन्डे ,दिनेश उपाध्याय ,अभिषेक चौबे,अभिमन्यु एवं एस आज हृदयानंद पाठक भी उपस्थित थे।