पत्रक सौंपकर चबूतरे से अतिक्रमण हटाकर पुनः भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा स्थापित किये जाने की मांग किया

आजमगढ़। सदर तहसील के उकरौड़ा गांव में सार्वजनिक भूमि पर बने चबूतरे से भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा हटाये जाने का मामला प्रकाश में आया है। गुरूवार को गांव निवासी भीम सिंह ने एसडीएम सदर को पत्रक सौंपकर चबूतरे से अतिक्रमण हटाकर पुनः भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा स्थापित किये जाने की मांग किया है।

एसडीएम को दिये गये पत्रक में उसने बताया कि गाटा संख्या 541 सार्वजनिक भूमि है। भूमि के अंश भाग में चबूतरा बनाकर उस पर भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा रखी गयी थी। गांव के लोग प्रतिदिन आकर पूजा पाठ करते थे। गांव के रहने वाले अजय सिंह का सरकारी भूमि से सटे खेत है। आठ माह पूर्व चबूतरे की भूमि को कब्जा करने की नियत से उस पर रखे भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा को हल्का लेखपाल की मिलीभगत से हटवा दिया। कब्जा करने की उद्देश्य से चबूतरे पर अतिक्रमण कर लिया गया है। इसकी शिकायत कई बार उच्चाधिकारियों से की गई लेकिन हल्का लेखपाल द्वारा बार बार गलत रिपोर्ट लगा दी जा रही है जबकि चबूतरे से आज तक कब्जा नहीं हटाया गया। एसडीएम को पत्रक देकर चबूतरे से अतिक्रमण हटाते हुए पुनः वहां भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा स्थापित किये जाने की मांग किया।


Popular posts
तीन में 1 महिला शिकार, पेट के निचले हिस्से में क्यों होता है असहनीय दर्द? जानिए कारण और बचाव
Image
जो फरा, सो झरा, जो बरा, सो बुतानों 
Image
फतेहपुर सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री ने जनपद का कराया है विकास- जनता
Image
‘बालवीर रिटर्न्स ’ के बिलकुल नये सीजन में पहली बार देव जोशी टेलीविजन पर निभायेंगे नेगेटिव किरदार शुरू हो रहा है 5 अप्रैल से शाम 7 बजे सोनी सब पर
Image
जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी शिक्षक दिवस पर सम्मानित
Image