ब्यूरो / बांसडीह (बलिया) : समाजवादी पार्टी के जिलाअध्यक्ष एवं जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राजमंगल यादव एवं जिला सचिव राजेंद्र पाण्डेय के आसमायिक निधन के बाद ब्लॉक परिसर के डवाकरा भवन में जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्यामबहादुर सिंह की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें दोनों नेताओं के चित्र पर पर मल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गयी तत्पश्चात उनके व्यक्तित्व की चर्चा की गई।
सभा में मुख्यरूप से समाजवादी पार्टी के बांसडीह विधानसभा अध्यक्ष उदयबहादुर सिंह,पूर्व अध्यक्ष हरेंद्र सिंह, पूर्व प्रमुख अशोक यादव, युवा नेता रणजीत चौधरी, आशीष प्रताप सिंह,शारदानंद सिंह,कोटेदार संघ के जिला अध्यक्ष आनंद शंकर,सुभाष ओझा, उमेश मिश्रा, गिरजाशंकर सिंह, बब्बन गिरि, मनोज मौर्य, छात्रसभा के अध्यक्ष प्रभात मौर्य, जेपी पासवान, हरेंद्र सिंह, जयप्रकाश यादव,विनय कुमार, छोटक राजभर, भरत यादव, प्रो प्रवीण सिंह आदि उपस्थित रहे। सभा का संचालन ब्लॉक प्रमुख चन्द्रभूषण सिंह,भोला जी ने किया।