रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाया वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम

कुशल वाटिका में एमवीसी व जेएनसी पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

शिक्षा के महत्व पर आधारित नृत्य व वृद्धावस्था पर आधारित नृत्य नाटिका पर पाण्डाल तालियों से गुंज उठा

नन्हे मुन्ने बालक-बालिकाओं का नृत्य विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा

बाड़मेर । बाड़मेर अहमदाबाद रोड़ कुशल वाटिका प्रांगण में मथरीदेवी विरधीचंद छाजेड़ पब्लिक स्कूल एवं जीवनमल नेमीचंद छाजेड़ पब्लिक स्कूल कुशल वाटिका के वार्षिक उत्सव का आयोजन बड़े ही हर्षाेल्लास के साथ किया गया। वार्षिकोत्सव के कार्यक्रम मुख्य अतिथि बाबूलाल छाजेड़ मुम्बई, बाबूलाल टी बोथरा, रतनलाल वडेरा, द्वारकादास डोसी, सम्पतराज मेहता, सम्पतराज बोथरा दिल्ली के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का श्री गणेश अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं पूजा अर्चना के साथ हुआ। इसके बाद छात्राओं द्वारा नवकार मंत्र गायन की शानदार प्रस्तुति दी गई। 

साथ ही अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह देकर एवं माल्यार्पण द्वारा किया गया। नवकार मंत्र की आध्यात्मिक प्रस्तुति के बाद गणेश वंदना की शास्त्रीय नृत्य के साथ प्रस्तुति दी गई। तत्पश्चात कुशल वाटिका प्रेरिका परम पूज्या बहिन म.सा. साध्वी डॉ. विद्युतप्रभा श्रीजी ने विद्यालय परिवार को अपने प्रवचनों के माध्यम से आशीर्वाद दिया एवं विद्यालय के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा विद्यालय को इस भव्य आयोजन की बधाई दी। इसके बाद जेएनसी पब्लिक स्कूल के प्रीनर्सरी के नन्हे मुन्ने बालक-बालिकाओं द्वारा सुंदर स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया।

 इसके बाद एक के बाद एक कार्यक्रम समूह गीत छोड़ो कल की बातें, सोशल मीडिया पर एक्ट, तानाजी पर नृत्य, डफली वाले डफली बजा पर नृत्य, महाभारत पर नृत्य नाटिका, चंद्रयान मिशन पर आधारित नृत्य, दशा अवतार पर नृत्य नाटिका, महाराणा प्रताप पर आधारित नृत्य, गुजराती नृत्य, घूमर नृत्य, नारी प्रतिशोध पर एक्ट व नृत्य, शिक्षा के महत्व पर आधारित नृत्य, वृद्धावस्था पर आधारित नृत्य नाटिका, मजदूरों का जीवन में महत्व पर आधारित नृत्य इन सभी प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। प्राचार्य सीमा राठौड़ ने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम के उपलक्ष में सभी को शुभकामनाएं दी तथा छात्र-छात्राओं को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। 

इसी अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा होनहार छात्र-छात्राओं को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय परिवार की ओर से पधारे सभी मुख्य अतिथियों ने पूरे कार्यक्रम की सराहना की तथा पूरे विद्यालय परिवार को कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु बधाई दी। छात्र-छात्रा सामान में विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। सत्यम संखलेचा जिसने पिछले वर्ष सीबीएसई बोर्ड वाणिज्य वर्ग मे 92 प्रतिशत अंक हासिल करके विद्यालय का नाम रोशन किया तथा छात्रा वर्ग में प्रियंका विश्नोई ने आरसीए 19 वर्षीय राजस्थान क्रिकेट टीम में खेल कर एवं मुंबई क्रिकेट चैलेंजर प्रतियोगिता में भाग लेकर विद्यालय का एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। 

कार्यक्रम के अंत में जेएनसी प्रधानाध्यापिका सीमा शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया तथा विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक एवं संगीत  प्रभारी बाबूलाल राणा द्वारा राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरे कार्यक्रम का श्रेय प्राचार्य सीमा राठौड़ ने शिक्षक व शिक्षिकाओं को दिया। उन्होंने यह भी बताया कि शिक्षक व शिक्षिकाओं की मेहनत के कारण ही इतने बड़े कार्यक्रम का सफल आयोजन हो पाया है एक बार पुनः उन्होंने सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं को धन्यवाद दिया।