2023 ODI WC में भारतीयों ने तोड़ दिए व्यूअरशिप के सभी रिकॉर्ड, देशवासियों ने रचा इतिहास

नई दिल्ली। अक्टूबर और नवंबर के महीने में भारत में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन किया गया था। भारत ने वनडे वर्ल्ड कप में के ग्रुप स्टेज मैचों में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन फाइनल में भारत एक बार फिर आईसीसी ट्रॉफी जीतने में असफल रहा। इस बीच भारत में आयोजित वनडे वर्ल्ड कप ने व्यूअरशिप के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। आईसीसी ने जानकारी देते हुए बताया कि 2023 विश्व कप टेलीकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। वर्ल्ड कप में फैंस ने कुल 1 ट्रिलियन के व्यूअरशिप रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

इसमें वर्टिकल वीडियो जैसे नई टेक्नोलॉजी के इनोवेशन भी शामिल हैं। इस वर्ल्ड कप में 2011 के मुकाबले 38 प्रतिशत ज्यादा और 2019 के मुकाबले 17 प्रतिशत देखने वाले लोगों की बढ़ोतरी हुई है। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले गए वर्ल्ड कप 2023 फाइनल मैच 87.6 बिलियन लाइव व्यूइंग मिनट के साथ विश्व में ज्यादा देखे जाने वाला आईसीसी मैच बन गया है। यह 2011 वर्ल्ड कप के मुकाबले 46 प्रतिशत ज्यादा था। 

422 बिलियन व्यूइंग मिनट के साथ डिज्नी स्टार नेटवर्क पर अकेले भारतीयों ने इस आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। यह 2011 के मुकाबले 54 प्रतिशत और 2019 में 9 प्रतिशत ज्यादा है। भारत के बाहर भी खासतौर से यूके और ऑस्ट्रेलिया में देखने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।

यूके में 800 घंटों की लाइव कवरेज को 5.86 बिलियन मिनट से ज्यादा लाइव देखा गया। ऑस्ट्रेलिया में 602 घंटे की लाइव कवरेज को 3.79 बिलियन मिनट तक देखा गया। इस बीच वर्ल्ड कप देखने वाले फैंस में महिलाओं की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। यह 2011 के मुकाबले 32% से बढ़कर 2023 संस्करण में 34% हो गई।

इस बदलाव ने मेजबान देश के टूर्नामेंट को लेकर व्यापक उत्साह को रेखांकित किया। ऑस्ट्रेलिया में 2023 विश्व कप देखने के लिए 9.1 मिलियन लोग आए, जो 2019 से तीन मिलियन अधिक है। इसके साथ ही पाकिस्तान में 237.12 बिलियन व्यूइंग मिनट का लाइव देखा गया।