पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर राज्य स्तरीय महिला हैण्डबाल प्रतियोगिता का आयोजन

 आजमगढ़ । आज दिनांक 29 अक्टूबर, 2023 खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के तत्वावधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय, आजमगढ़ द्वारा सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम में पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय महिला हैण्डबाल प्रतियोगिता का उद्वघाटन हुआ । उक्त प्रतियोगिता का उद्घाटन के मुख्य अतिथि दिशा श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी, लालगंज, आजमगढ़ द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। मुख्य अतिथि के स्वागत के क्रम में क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी श्री ए0के0 पाण्डेय द्वारा बुके भेंट एवं स्माकर चिन्ह भेंट कर किया गया। 

मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों को प्रदेश एवं देश स्तर पर खेलने एवं अपने जनपद का नाम गौरवान्वित करने हेतु प्रेरित किया गया। इसी क्रम में श्री सी0के0 त्यागी अध्यक्ष जिला हैण्बाल संघ, आजमगढ़ के स्वागत में श्री भूपेन्द्र वीर सिंह, क्रिकेट प्रशिक्षक द्वारा बैज एवं मार्ल्यापण कर किया गया। प्रतियोगिता का परिणाम निम्नवत् है। आजका पहला मैच वाराणसी मण्डल बनाम सहारनपुर मण्डल के बीच खेला गया जिसमें वाराणसी मण्डल ने सहारनपुर मण्डल को 14-11 के अन्तर से पराजित किया, वाराणसी मण्डल की तरफ से प्रिती यादव ने 04 गोल किया तो वही सहारनपुर मण्डल की तरफ से शिवानी ने 06 गोल किये। 

दुसरा मैच, अयोध्या मण्डल बनाम कानपुर मण्डल के बीच खेला गया जिसमें अयोध्या मण्डल ने कानपुर मण्डल को 17-03 से पराजित किया, अयोध्या मण्डल की तरफ से प्रिती एवं मीरा ने 03-03 गोल किये, कानपुर की तरफ से निशा ने 02 गोल किये। तीसरा मैच बस्ती मण्डल बनाम बरेली मण्डल के बीच खेला गया जिसमें बस्ती मण्डल ने बरेली को 15-03 से पराजित किया, बस्ती मण्डल की तरफ से राधना ने 05 गोल किये, बरेली मण्डल की तरफ से सृष्टि ने 02 गोल किये। चौथा मैच गोरखपुर मण्डल बनाम देवीपाटन मण्डल के बीच खेला गया जिसमें गारखपुर मण्डल ने देवीपाटन मण्डल को 12-02 से पराजित किया गोरखपुर मण्डल की तरफ से समरिद्वी ने 04 गोल किये वही देवीपाटन की तरफ से चनचल व चॉदनी 02-02 गोल किये। न्यूज छपने तक मैच चल रहा था।

इस अवसर पर मुख्य रूप से जवाहर लाल यादव, क्रीड़ाधिकारी, बलिया, के0एम0 श्रीवास्तव, सचिव, जिला हैण्डबाल संघ, आजमगढ़, नवल कुमार, सचिव, जिला बास्केटबाल संघ, आजमगढ़, मंगल प्रसाद, सचिव, जिला जिम्नास्टिक्स संघ, आजमगढ़, सुरेन्द्र यादव, प्रबन्धक, आर्यन पब्लिक स्कूल, आजमगढ़, राघवेन्द्र सिंह, प्रबन्धक, पैराडाईज इण्टरनेशनल स्कूल, आजमगढ़, लड्डन, फिजिकल प्रशिक्षक, माया प्रसाद रय, सचिव/कबड्डी प्रशिक्षक, आजमगढ़, भूपेन्द्र वीर सिंह, अरविन्द कन्नौजिया, मो0 इरफान, विष्णुलाल, जिम्नास्टिक्स प्रशिक्षक, मुकेश यादव, एशेज स्पोटर््स, आजमगढ़ लक्ष्मण प्रसाद, उपस्थित थे।