जीवन अजय।

यह दोस्ती का हिसाब है,

मजबूती से आगे बढ़ने और साथ देने का,

जज्बा और जुनून में,

ज़ीने मरने का खूबसूरत अन्दाज है,

सुंदर कलाबाज की तरह,

मददगार साबित होने का कुशल अन्दाज है,

यहां दूसरे के कष्ट दूर करने का,

सुखद अहसास मिलता है,

खुशियों को बांटना और मुश्किल वक्त में साथ देने का,

तरीका सबको अच्छा लगता है,

यह एक सुखद अनुभव है,

सबसे प्रखर पहचान बनाने वाली ताक़त बनकर,

लगता है हुआ प्यार से सना हुआ,

खुशियां पाने का मिलन दिखता एक उत्सव है,

जीवन अजय एक उन्नत सोच और निष्ठा से भरपूर ताक़त,

दिखलाने का तरीका है,

मित्रता को बढ़ाते हुए रिश्ते में,

मीठी सी गुदगुदी लाने का,

सबसे खूबसूरत सलीका है।

यह प्रण अथवा कह सकते साथ देने का,

खूबसूरत पहचान बनाने वाली ताक़त है,

यह जगत-संसार में,

उठती मोहब्बत की बनी हुई इबारत है।

वैश्विक स्तर पर भारतीयता को,

सम्मान दिलाने का एक अपूर्व दर्शन है,

वैश्विक स्तर पर भारतीयता का,

इसलिए बढ़ रही आकर्षण है।

आओ हम-सब मिलकर यहां,

जीवन अजय के संस्कार को अपनाएं,

मुश्किल वक्त में हालात बेहद नाज़ुक होने पर,

मित्रता बखूबी निभाते हुए,

राष्ट्रीयता को वैश्विक स्तर पर शिखर पर पहुंचाए।

डॉ ०अशोक, पटना, बिहार।