डीएम ने स्कूलो का निरीक्षण किया

आजमगढ़ : जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज ने आज कम्पोजिट विद्यालय कोटवां, शिक्षा क्षेत्र रानी की सराय एवं कम्पोजिट विद्यालय सिधारी हाइडिल, आजमगढ़ का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अध्यापकों की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। उन्होने बच्चों से अध्यापक पढ़ाते हैं या नही, आदि के बारे में जानकारी लिया। जिलाधिकारी ने स्कूल में शौचालय, पानी तथा स्वच्छ पेयजल आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। 

उन्होने स्कूल के प्रधानाचार्य से स्कूल में बच्चों की संख्या के बारे में जानकारी लिया। उन्होने बच्चों से उनके अभिभावकों के खाते में ड्रेस आदि का पैसा पहुंचने के बारे में जानकारी लिया। इसी के साथ ही उन्होने एडीए द्वारा विद्यालय में कराये जा रहे भवन मरम्मत कार्य एवं बाउण्ड्रीवाल के निर्माण को देखा। उन्होने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि भवन मरम्मत कार्य एवं बाउण्ड्रीवाल के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दें। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री समीर, एडीए सचिव श्री बैजनाथ, कम्पोजिट विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।