एमओयू/जीबीसी की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी

आजमगढ़ : जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उ0प्र0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के अन्तर्गत एमओयू/जीबीसी की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।

जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया कि इन्वेस्टरों को जमीन उपलब्ध कराने के लिए तहसीलदार से मिलकर जमीन बेचने वाले इच्छुक किसानों से बात कर जमीन उपलब्ध करायें। उन्होने कहा कि जिन इन्वेस्टर्स को जमीन उपलब्ध हो गयी है, उन इन्वेस्टर्स से समन्वय स्थापित कर उद्योग स्थापित करायें।

 उन्होने कहा कि जो लोग अपनी जमीन मार्केट रेट पर बेचना चाहते हैं, उनके लिए सीआरओ/एसडीएम से बात कर उनका डाटा बेस तैयार करायें, जिससे इन्वेस्टर्स को जमीन उपलब्ध कराया जा सके। उन्होने कहा कि शहर के आस-पास, सड़क के आस-पास की जमीनों के लिए एसडीएम को पत्र प्रेषित करें। उन्होने कहा कि विवाद रहित जमीन चिन्हित कर अवगत करायें।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जीबीसी के लिए इन्वेस्टर्स से सम्पर्क करें एवं उनको जल्द से जल्द संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए जमीन उपलब्ध करायें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अगली बैठक में इन्वेस्टर्स को बैठक में या वर्चुअली प्रतिभाग कराना सुनिश्चित करें। 

उपायुक्त उद्योग श्री एसएस रावत द्वारा एकल विण्डो पोर्टल निवेश मित्र के द्वारा उद्योग स्थापित करने हेतु जरूरी एनओसी एवं लाइसेंस के प्राप्त करने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आईएन तिवारी, एडीए सचिव श्री बैजनाथ, एक्सीयन विद्युत वितरण खण्ड प्रथम, जिला उद्यान अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।