आजमगढ़ : जिला पंचायत अध्यक्ष, मा0 विजय यादव की अध्यक्षता में आज विकास भवन के सभागार में जिला एकीकरण समिति की बैठक की गई। मा0 अध्यक्ष ने आगामी 31 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाया जाने तथा विचार गोष्ठी की आयोजन की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल जी का राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उनकी जयंती मनाई जाने का व्यापक प्रचार प्रचार किया जाए एवं विद्यालयों में प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद की महान विभूतियों के संबंध में विद्यालयों में जानकारी दी जाए।
मा0 अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय एकीकरण समिति का पुनर्गठन करने का प्रस्ताव तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि समिति में निष्क्रिय लोगों से बात कर आने में असमर्थ लोगों को बाहर किया जाए। उन्होंने कहा कि समिति में वरिष्ठ एवं युवा का अच्छा समन्वय बनाकर समिति गठित की जाए। उन्होंने कहा कि समिति में नए छात्र नेता एवं समाज में सक्रिय रहने वाले युवाओं को समिति से जोड़ा जाए। मा0 अध्यक्ष ने कहा कि कार्यक्रमों के आयोजन एवं प्रचार प्रसार के लिए माननीय जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर फंड की भी व्यवस्था की जाए।
मा0 विधायक श्री आलम बदी ने कहा कि पटेल जी की जयंती में सभी वर्ग, समुदाय के लोगों को आमंत्रित किया जाए। नई पीढ़ी को महान विभूतियों के बारे में बताया जाए। उन्होंने कहा कि कौमी एकता एवं गमन गंगा जमुनी संस्कृति को बढ़ावा दिया जाए। उन्होंने कहा कि महानायकों के जीवन परिचय एवं देश काल की परिस्थितियों से अवगत कराया जाए।
जिला विकास अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह ने कहा कि एकीकरण की भावना को लोगों के बीच लाया जाएगा। पटेल जी की जयंती पर अच्छे कार्यक्रम के आयोजन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि कौमी एकता सप्ताह 19 नवंबर से 25 नवंबर तक विकासखंड एवं तहसील स्तर पर कराए जाने की रूपरेखा तैयार की जाएगी। समिति को और अधिक सक्रिय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सौदागर सिंह एवं चंद्रबली पांडेय की जयंती भी मनाए जाने की कार्य योजना बनाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि एकीकरण समिति के कार्यों को जमीनी स्तर पर उतारा जाएगा। एकीकरण के कार्यों का व्यापक प्रचार प्रचार भी सुनिश्चित कर अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कराई जाएगी। बैठक में प्रतिनिधि विधायक मेहनगर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 आईएन तिवारी, प्रभु नारायण पांडेय, रविंद्र नाथ राय, सहायक विद्यालय निरीक्षक, डॉ0 हरिराम सिंह यादव, शिब्ली कॉलेज के प्रतिनिधि एवं अन्य ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये।