जिलाधिकारी ने की जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी बैठक की समीक्षा

स्वच्छता संबंधी कराये गये विकास कार्यों के अभिलेख जमा न करने व ऑडिट न कराने वाले ग्राम सचिवों,ग्राम प्रधानों व संबंधित अधिकारियों पर होगी एफआईआर

ब्यूरो / बलिया । जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक गत बैठक के कार्य वृत्त के अनुपालन के संबंध में आयोजित की गई थी। जिला पंचायती राज अधिकारी ने बताया कि  स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत 9 मॉडल ग्राम पंचायतों के 21 ग्रामों की ग्राम स्वच्छता कार्ययोजना, व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण का लक्ष्य आवंटन, गंगा के किनारे बसे ग्राम पंचायतों में व्यक्तिगत स्वच्छ शौचालय के आवंटन पर विचार, मॉडल ग्राम पंचायत बनाने के लिए बुलंदशहर ग्राम पंचायत शहजादपुर कनैनी में एक्सपोजर विजिट और ओडीएफ प्लस मॉडल ग्राम बनाए जाने हेतु लक्षित आंकड़े का अनुपालन हो गया है।

जिलाधिकारी ने जिला पंचायती राज अधिकारी को निर्देश दिया कि ग्राम पंचायतों में सत्र 2023- 24 के अंतर्गत पिछले 6 महीने में जितने भी स्वच्छता संबंधी विकास कार्य हुए हैं, उसके अभिलेख और ऑडिट रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि विभिन्न स्तरों (जिला, विकासखंड और ग्राम पंचायत स्तर पर) से, जो भी शिकायतें प्राप्त हुई हैं, उसमें कितनो पर जांच हुई और कितने आवेदन लंबित है, इसकी भी रिपोर्ट देना सुनिश्चित किया जाए।

 उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में हुए स्वच्छता संबंधी विकास कार्यों के अभिलेख और ऑडिट रिपोर्ट जमा न करने वाले ग्राम पंचायत सचिवों, ग्राम प्रधानों एवं संबंधित अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज करवाते हुए संबंधित की जवाबदेही तय की जाएगी। इस बैठक में जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्र, जिला पंचायती राज अधिकारी यतेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी और ग्राम पंचायत सरयां एवं बेरूआरबारी के ग्राम प्रधान उपस्थित थे।