यू. पी. सरकार के तानाशाही रवैया के विरोध में धरने पर बैठे पूर्वांचल के गांधी राम गोविंद चौधरी

शीबा सिद्दीकी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार के तानाशाही रवैया के विरुद्ध लोकनायक जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर गोमती नगर लखनऊ में धरने पर बैठ गए पूर्वांचल के गांधी राम गोविंद चौधरी लखनऊ आपको जानकर आश्चर्य होगा कि आज संपूर्ण क्रांति के प्रणेता प्रणेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्म जयंती है। उनकी जन्म जयंती के अवसर पर गोमती नगर स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर पर माल्यार्पण के लिए लोकनायक जयप्रकाश नारायण के अनुयाई जब पहुंचे तो वहां भारी पुलिस फोर्स के मौजूदगी में केंद्र का गेट बंद कर दिया गया और किसी भी व्यक्ति को अंदर मूर्ति में माल्यार्पण करने की अनुमति नहीं दी गई । 

इस तानाशाही रवैया के विरुद्ध पूर्व नेता प्रतिपक्ष पूर्वांचल के गांधी राम गोविंद चौधरी अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए  सरकार के तानाशाही रवैया का विरोध करते रहे लोकनायक जयप्रकाश नारायण देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी  एवं सामाजिक न्याय के  महान योद्धा थे। आजाद भारत में जनता की समस्याओं को उठाने पर पुलिस ने उन पर जहां लाठियां चलाई थी वही आज उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण करने के लिए वर्तमान तानाशाह सरकार गेट पर ताला बंद करती है पूर्वांचल के गांधी राम गोविंद चौधरी ने कहा सरकार के तानाशाही रवैया का हम विरोध करते रहेंगे जनता सब देख रही है।