SBI PO भर्ती के लिए जल्द भर ले ऑनलाइन फॉर्म, इस दिन बंद हो जाएगी विंडो

SBI PO Recruitment 2023: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ओर से प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के 2000 हजार रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए भर्ती निकाली गयी थी। इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन करना जरूरी है, ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 27 सितंबर 2023 निर्धारित है।

ऐसे अभ्यर्थी जो स्नातक उत्तीर्ण है या ग्रेजुएशन की अंतिम वर्ष में अध्ययनरत है वे बिना अंतिम तिथि का इंतजार करते हुए इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं। पात्र अभ्यर्थी आवेदन पत्र एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट bank.sbi पर जाकर भर सकते हैं। इसके साथ ही एप्लीकेशन फॉर्म का डायरेक्ट लिंक इस पेज पर भी उपलब्ध है।

SBI PO Online Form 2023: ऐसे करें आवेदन

एसबीआई पीओ भर्ती में आवेदन के लिए पहले एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर RECRUITMENT OF PROBATIONARY OFFICERS पर जाएं और Apply Online Link पर क्लिक करें।

इसके बाद नए पेज पर Click here for New Registration पर क्लिक करके पंजीकरण करें।

इसके बाद अभ्यर्थियों को स्टेप बाई स्टेप सभी जानकारी भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लेनी है।

अंत में उम्मीदवार आवेदन शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

आवेदन शुल्क

जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 750 रुपये का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा किया जा सकता है। एससी, एसटी एवं पीएच उम्मीदवारों को शुल्क में छूट प्रदान की गयी है। इस वर्ग के अभ्यर्थी निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

क्या है योग्यता

इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना आवश्यक है। जो अभ्यर्थी स्नातक के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत हैं वे भी इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

इसके अलावा अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी।