ग्राम विकास अधिकारियों ने बैठक कर कार्यकारणी का गठन कर ,समस्याओं को लेकर वीडियो को दिया ज्ञापन

महमूदाबाद , सीतापुर / मनोज पासवान : जनपद सीतापुर के विकास खंड महमूदाबाद में ग्राम विकास पंचायत समन्वय समिति इकाई विकास खंड महमूदाबाद की बैठक ब्लॉक परिसर में संपन्न हुई। जिसमें विशिष्ट पदाधिकारी /सदस्य सुरेश, बक्स सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न समस्याओं के संबंध में चर्चा हेतु बुलाई गई । और वहीं मनरेगा की कार्य योजना पर विचार विमर्श कर पदाधिकारी / सदस्य प्रदीप चौधरी ने प्रस्ताव रखा की संज्ञान में आया है कि कहीं पर ग्राम पंचायत के रोजगार सेवक एवं ग्राम प्रधान ऐसे कार्यों की आईडी जेनरेट कर रहे हैं। 

जो की वित्तीय वर्ष 2023 -24 की वार्षिक कार्य योजना में सम्मिलित नहीं है। जिससे भविष्य में ऐसे कार्यों की जांच आदि में कार्यवाही की समस्या भी हो सकती है। ऐसे में सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि उन्हीं कार्यों की आईडी जेनरेट की जाए जो की कार्य योजना में सम्मिलित है । और विपिन अग्निहोत्री द्वारा प्रस्ताव रखा गया कि मनरेगा की फर्म आईडी जेनरेट से पहले प्रस्तुत में हस्ताक्षर प्रस्तुत किया जाए । और वहीं सदस्य अवनीश द्वारा राज्य वित्त केंद्रिय वित्त ऑर्डर के संबंध में प्रस्ताव रखा गया कि सभी ग्राम पंचायत का ऑर्डर कर ग्राम पंचायत कार्यालय में किया जाए । 

और सदस्य विपिन अग्निहोत्री द्वारा ग्राम विकास पंचायत समन्वय समिति गठन हेतु प्रस्ताव भी रखा गया। जिसमें सभी सदस्यों द्वारा निम्नवत पदाधिकारी को सर्वसम्मति से पारित किया गया जो कि निम्नवत है ,जिसमें अध्यक्ष सुरेश बक्स सिंह, उपाध्यक्ष बेबी यादव, महामंत्री सत्यार्थ वर्मा, कोषाध्यक्ष रविकांत शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप चौधरी, संगठन मंत्री बृजेश यादव, जिला प्रतिनिधि मनोज यादव, संरक्षक अनिरुद्ध वर्मा, मीडिया प्रभारी सत्यार्थ वर्मा बनाए गए। 

और वहीं पर मौजूद पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा एक ज्ञापन पत्र को विकास खंड अधिकारी को भी सौंपा गया। और वहीं अन्य कोई प्रस्ताव न होने के कारण अध्यक्ष की आज्ञा से आज की बैठक को स्थगित किया गया। इस दौरान वहां पर उपरोक्त पदाधिकारियों व सदस्यों समेत अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।