जनपद में ‘‘मेरी माटी, मेरा देश‘‘ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा : जिलाधिकारी

कानपुर देहात । जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में ‘‘मेरी माटी, मेरा देश व हर घर तिरंगा‘‘ अभियान के संबंध में जनपद के सभी ग्राम प्रधानों के साथ ईको पार्क माती में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा ‘‘आजादी के अमृत महोत्सव‘‘ के समापन समारोह में पूरे देश में ‘‘मेरी माटी, मेरा देश व हर घर तिरंगा‘‘ अभियान मनाया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद कानपुर देहात में भी यह कार्यक्रम पूरे जोश व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। 

जिसमें आप सभी का सहयोग अति आवश्यक है। यह कार्यक्रम मुख्य रूप से ग्राम पंचायत स्तर व ब्लॉक स्तर पर ही संपन्न किया जाएगा। इस कार्यक्रम में शिलाफलकम् का निर्माण, वसुधा वंदन ,पंचप्राण, वीरों का वंदन व ध्वजारोहण से संबंधित कार्यक्रम 9 से 15 अगस्त के बीच मनाए जाएंगे। उन्होंने कहा शिलाफलकम् में किसी भी शहीद का नाम न छूटे। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि शिलाफलकम् पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, सेना, अर्द्धसैनिक बल व पुलिस सेवा में शहीद वीरों के नाम अंकित किये जायेंगे। उन्होंने कहा शिलाफलकम् का निर्माण उच्च गुणवत्ता का होना चाहिए। 

इसी दौरान उन्होंने सभी ग्राम प्रधानों से अपने गांव में सीसीटीवी कैमरा लगवाने, तम्बाकू व सबमर्सिबल रजिस्टर बनाने की अपील की। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने कहा कि यह कार्यक्रम देश के लिए है इसमें हम सब को बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की सफलता हेतु पुलिस प्रशासन सदैव आपके साथ तत्पर है। वहीं मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0 ने इस कार्यक्रम के सम्बन्ध में विस्तृत रूपरेखा से सभी ग्राम प्रधानों को अवगत कराया तथा कार्यक्रम की सफलता हेतु सभी से सहयोग की अपील की। इस मौके जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, डीसी मनरेगा व ग्राम प्रधान मौजूद रहे।