UPHESC : असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए 90 हजार आवेदन

अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में विज्ञापन संख्या 51 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के 981 पदों पर भर्ती के लिए 90,159 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त रखी थी। कुल1,14,514 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था लेकिन इनमें से 90,159 ने फीस जमा करते हुए अंतिम रूप से फॉर्म जमा किए। उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से पहले 917 पदों का अधियाचन भेजा गया था। बाद में 64 अतिरिक्त बढ़ने से संख्या 981 हो गई है।

सर्वाधिक 80 पद हिन्दी के हैं। उसके बाद बीएड के 75, रसायन विज्ञान के 70, अंग्रेजी के 62 और अर्थशास्त्र के 60 पद हैं। वाणिज्य 49, वनस्पति विज्ञान 48, भूगोल 47, राजनीति विज्ञान 44, संस्कृत 43, समाजशास्त्र 42, भौतिक विज्ञान 40, प्राणि विज्ञान 33, इतिहास व शिक्षाशास्त्र 25-25, गणित 24, सैन्य विज्ञान 21, प्राचीन इतिहास 19, मनोविज्ञान 17, शारीरिक शिक्षा 13, गृह विज्ञान, दर्शनशास्त्र व संगीत गायन दस-दस, चित्रकला नौ, विधि व उर्दू आठ-आठ, उद्यान विज्ञान, मानव शास्त्र व संगीत सितार चार-चार, कृषि अर्थशास्त्र व संगीत तबला तीन-तीन, सांख्यिकी दो व एशियन कल्चर का एक पद है। सहशिक्षा महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 756 जबकि महिला महाविद्यालयों में 161 पद शामिल हैं।