मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई संपन्न

फतेहपुर। राजकीय इंटर कालेज फतेहपुर परिसर स्थित केन्द्रीय विद्यालय मधुपुरी फतेहपुर में प्रथम विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया, केंद्रीय विद्यालय के छात्राओ द्वारा स्वागत गीत और समिति के सदस्यों को पौध देकर हरित स्वागत किया। 

केंद्रीय विद्यालय में पठन-पाठन की प्रक्रिया को सुचारू से चलाने के लिए सामग्री क्रय करने व होने वाले कार्यों को बिंदुवार चर्चा की गयी । उन्होंने कहा कि नियमानुसार कार्यवाही करते हुए जैम पोर्टल के माध्यम से सामग्री का क्रय किया जाए। उन्होंने कहा कि समिति के सदस्यों द्वारा दिये गए सुझाओ को नियमानुसार कार्यवाही करके अमल में लाया जाए । 

विगत महीनों में विद्यालय के किये गए विकास कार्यो , आगामी सत्र में किये जाने वाले कार्यो को केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा प्रस्तुत किया गया । बैठक में केन्द्रीय विद्यालय आगामी एवं दूरगामी विकास एवं शैक्षिक दृष्टिकोण के बिन्दुओ में भी चर्चा की गयी । 

  इसके पश्चात मुख्य विकास अधिकारी एवं समिति के सदस्यों द्वारा विद्यालय परिसर में पौध रोपित कर पर्यावरण संरक्षण करने का संदेश दिया । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रोहित  चौधरी, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री देवकी सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी आर0एस0 गौतम, प्राचार्य राजकीय इंटर कॉलेज श्री उदय प्रभात, अधिशाषी अभियंता श्री अनिल कुमार, चिकित्सा अधिकारी सहित सम्बन्धित उपस्थित रहे।