आजमगढ़ : सगड़ी क्षेत्र के अंतर्गत पहाड़पुर सरकारी अस्पताल के वार्ड ब्याय रामानुज राय अपनी सेवाक़ाल पूर्ण करके सेवा निवृत हो गए, आज अस्पताल पर एक सूक्ष्म कार्यक्रम में डॉ0 संजय के द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया डॉ0 संजय ने बताया की राय साहब हमारे सबसे पुराने सहयोगी रहे उन्होंने इस अस्पताल पर लगभग 22वर्ष तक अपनी सेवा प्रदान किये, वही अस्पताल स्टॉफ के लोगों ने राय साहब के द्वारा दी गयी सेवा का गुणगान करते हुए कहा कि राय साहब अपनी ड्यूटी के पक्के थे वह प्रतिदिन अस्पताल पर आते रहे, सबसे बड़ी बात रही की आज सेवा निवृत के दिन भी अपनी उसी पुरानी साइकिल से अपनी सेवा देने के लिए अस्पताल गए। विदाई के समय स्टॉफ के लोग भावुक हो गए तथा उत्तम स्वास्थ्य की कामना के साथ अंग वस्त्र, मिठाई, छाता देकर उनकी विदाई किये।
अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़पुर हरैया पर तैनात वार्ड ब्याय रामानुज राय हुए सेवा निवृत, डॉ0 संजय यादव ने किया विदाई समारोह