आधी रात के बाद गोमती नगर पुलिस की शातिर चोर से हुई मुठभेड़

दोनों तरफ से चली गोली 20 हजार के इनामी के पैर में लगी गोली गिरफ्तार

32 बोर का तमंचा कारतूस चोरी के जेवरात और चोरी की वारदातों में इस्तेमाल होने वाले औजार बरामद

लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के पूर्वी जोन अंतर्गत गोमती नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की आधी रात के बाद गोमतीनगर पुलिस क्राइम ब्रांच और डीसीपी पूर्वी की टीम के साथ 20 हजार के इनामी शातिर चोर के साथ सहारा ओवर ब्रिज के पास मुठभेड़ हो गई।  मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से गोलियां चली जिसमें पुलिस की गोली से 20 हजार का इनामी छठा मील आईआईएम रोड भिटौली रामपुर खुर्द मड़ियांव का रहने वाले 35 वर्षीय सिराज के बाएं पैर में गोली लगने की वजह से घायल हो गया। 

घायल सिराज को गोमती नगर पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करा दिया है। रात करीब सवा 2 बजे गोमतीनगर पुलिस क्राइम ब्रांच की मदद से विपुल खंड में स्थित सहारा ओवर ब्रिज के पास चेकिंग कर रही थी तभी अंबेडकर चौराहे की तरफ से एक मोटर साइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने जब रुकने का इशारा किया तो मोटर साइकिल पर सवार एक व्यक्ति कूद गया और उसने पुलिस पर गोली चला दी। 

रात के अंधेरे में पुलिस कर्मियों ने बहादुरी के साथ गोली चलाने वाले बदमाश को पकड़ लिया। पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल हुए बदमाश 20000 के इनामी सिराज का एक साथी विनोद मौके से भागने में सफल हो गया। मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किए गए सिराज के खिलाफ पहले से 22 मुकदमे दर्ज है पुलिस ने उसके पीठ पर लदे पिट्ठू बैग से भारी मात्रा में चोरी के जेवरात और चोरी की वारदात में इस्तेमाल किए जाने वाले औजारों के अलावा 32 बोर का एक तमंचा 32 बोर का एक खोखा और चार जिंदा कारतूस 9 उउ के दो जिंदा कारतूस बरामद किए है।

 इंस्पेक्टर गोमती नगर दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए शातिर चोर सिराज के खिलाफ 22 मुकदमे दर्ज हैं और उसने विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी की कई बड़ी वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है। इंस्पेक्टर गोमती नगर ने बताया कि शातिर अपराधी सिराज की गिरफ्तारी के लिए डीसीपी पूर्वी के द्वारा 20 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था ।

उनका कहना है कि मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किए गए सिराज से पूछताछ में पता चला कि उसके साथ मोटर साइकिल पर सवार फरार हुए बदमाश का नाम विनोद है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस अब ये पता लगाने का प्रयास भी कर रही है कि गिरफ्तार किए गए 20 हजार के इनामी शातिर अपराधी सिराज के गैंग में और कितने लोग शामिल हैं और इसने चोरी और कितनी वारदातों को अंजाम दिया है।