अकीकतमंदों ने पहले जुमे की नमाज अता की

सहारनपुर। पवित्र रमजान माह के पहले जुमे की नमाज सहारनपुर की जामा मस्जिद सहित जनपद की तमाम मस्जिदों में पूरी अकीकत के साथ अता फरमायी गयी। नमाजियों ने देश में अमनोअमान व भाईचारे की दुआ की। वहीं चिलचिलाती धूप भी अकीकतमंदों को डगर-ए-इबादत से नहीं डिगा पायी। चौक फव्वारा स्थित जामा मस्जिद में शुक्रवार की सुबह से ही रमजान के पहले जुमे की नमाज अदा करने वालों की संख्या बढ़ती चली गयी। इनमें बड़ी संख्या में गांव देहात के अकीकतमंदों की थी जो कि जुमे की नमाज अदा करने के साथ ही बाजारों से रमजान की खरीदारी करने के उद्देश्य से पहुंचे थे। हालात ये थे कि जामा मस्जिद में नमाजियों की संख्या इतनी ज्यादा हो गयी थी कि स्थान नहीं बचा था। ये अलग बात है कि जामा मस्जिद प्रबन्धकों ारा नमाज के लिए बाकायदा टैंट व शामियाने की व्यवस्था की थी। भीषण गर्मी व चिलचिलाती धूप के बीच नमाजियों का जामा मस्जिद पहुंचना जारी रहा। नमाज से पूर्व शहर काजी अरशद गौरा ने खुतबा पढ़ा, जिससे उन्होंने लोगों से किसी को नहीं सताने अथवा बुरा नहीं कहने, किसी को आंख अथवा हाथ से तकलीफ नहीं पहुंचाने, अपने पडौसियों व रिश्तेदारों से अच्छा व्यवहार करने के नियम से रोजा रखने से अच्छा सलूक करने के नियम से रोजा रखने व नमाज पढ़ने के अलावा जकात की ताकिद की पहले जुमे की नमाज को जिला प्रशासन ने सकुशल सम्पन्न कराया। 

कस्बा बेहट में जुमे की नमाज से पहले मस्जिद शाहिद के इमाम मुफ्ती अब्दुल कादिर ने मुसलमानों को खिताब करते हुए कहा की माहे रमजान बरकतों वाला महीना है इस माह में सभी मुसलमानों को अपने गरीब भाइयों का पूरी तरह ध्यान रखना चाहिए उन्होंने कहा कि हर मुसलमान पर वाजिब है कि रोजा इफ्तार से पहले अपने घर के चारों तरफ यह निगाह दौड़ाये कि हमारे मोहल्ले में कोई ऐसा व्यक्ति तो नहीं है जिसके पास खाने पीने का सामान ना हो हम सब लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि अगर ऐसा कोई परिवार हमारे बीच में है तो हमें उसे खाने-पीने और ईद के कपड़े का इंतजाम करके देना चाहिए उन्होंने कहा कि रमजान माह बुराइयों को दफन करने वाला महीना है इस माह में ज्यादा से ज्यादा इबादत करनी चाहिए रोजा और नमाज की पाबंदी हर मुसलमान के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि जिस मुल्क में हम पैदा हुए हैं। हमें कुरान बताता है कि अपने मुल्क से वफादारी करो और अपने हुक्मरान की इत्तबा करो।

कस्बा बेहट में पहले जुमे की नमाज़ जामा मस्जिद में मौलाना राशिद जमाल कासमी, बस स्टैंड वाली मस्जिद में मुफ्ती असजद अली, मस्जिद अबूबकर में कारी सनाउल्लाह, इमामबाड़े वाली मस्जिद अलीशान मस्जिद में कारी तस्लीम, मोहल्ला मनिहारान मस्जिद में मुफ़्ती तकीउल्लाह, मदरसा कसरुल उलूम में काजी साजिद अहमद,उमर फारूक मस्जिद में कारी उस्मान ने नमाज अदाकरा कर कौम की सलामती व मुल्क में अमनोअमान, खुशहाली व तरक्की के लिए दुआएं मांगी। इस मौके पर नगर पंचायत द्वारा सफाई व्यवस्था और पानी का माकूल इंतजाम किया गया था इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में संसारपुर, कलसिया, मिर्जापुर, रायपुर, बादशाहीबाग,  ताजपुरा, मुजफ्फराबाद आदि गाँवो में भी पवित्र रमजान माह के पहले जुमे की नमाज नमाजियों ने अदा की। पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस क्षेत्राधिकारी चित्रांश गौतम व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडेय भारी पुलिस के साथ तैनात रहे।