संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान के तहत अंर्तविभागीय समन्वय समिति जिलाधिकारी ने की बैठक

मऊ जनपद के जिलाधिकारी अरुण कुमार अध्यक्षता में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की प्रथम जनपद स्तरीय अंर्तविभागीय समन्वय समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, समस्त अधिशासी अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान दिनांक 02 अप्रैल से 30 अप्रैल 2022 तक एवं दस्तक अभियान दिनांक 15 अप्रैल से 30 अप्रैल 2022 तक चलेगा।

 जिलाधिकारी ने ग्राम्य विकास एवं पंचायत राज विभाग को निर्देश दिए कि जनपद के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में नालियों की साफ-सफाई, जलभराव का निदान, झाड़ियों की कटाई आदि तत्काल संपन्न करा लें, जिससे संक्रामक रोगों से बचाव हो सके। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि पोस्टर एवं पंपलेट के माध्यम से संचारी रोगों के विषय में निरंतर जागरूकता फैलाएं। आशा एवं ए0एन0एम0 के माध्यम से प्रत्येक ग्राम पंचायतों में डोर टू डोर सर्वे कराकर संचारी रोगों की जांच कर उससे संबंधित मेडिसिन किट उपलब्ध कराएं। आशा एवं ए0एन0एम0 के माध्यम से ही लोगों को संचारी रोगो के कारण एवं उनसे बचाव हेतु किये जाने वाले उपायों के बारे में भी जागरूकता फैलाएं। 

उन्होंने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित साफ-सफाई एवं फागिंग का कार्य कार्य कराये, साथ ही असुरक्षित जल स्रोतों का चिन्हीकरण कर स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करें। शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि नामित नोडल अध्यापकों के माध्यम से छात्रों को संचारी रोगों, पर्यावरणीय एवं व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में जागरूक करे, तथा छात्रों द्वारा प्रभात फेरी निकलवा कर लोगों को संचारी रोगों के कारणों एवं उससे बचाव के उपायों के बारे में जागरूकता फैलाएं। जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान दस्तक अभियान के तहत आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को घर-घर भ्रमण कर विभिन्न रोगों के नियंत्रण एवं उपचार की जानकारी प्रदान करने हेतु प्रचार-प्रसार करने एवं इस अभियान के अंतर्गत कुपोषित बच्चों तथा विभिन्न रोगों के लक्षण युक्त व्यक्तियों का चिन्हिकरण कर सूचीबद्ध किए जाने के निर्देश दिए। 

जिलाधिकारी ने बताया कि संचारी रोगों का प्रमुख कारण गंदगी है, जहां मच्छर पनपते हैं। मच्छरों के द्वारा ही संचारी रोगों का प्रसार होता है। अतः सफाई अभियान से जुड़े विभाग विशेषकर पंचायती राज विभाग एवं नगरपालिका तथा नगर पंचायतों की इस अभियान में भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है। जिलाधिकारी ने इन विभागो को ज्यादा सक्रिय रहने के निर्देश दिए। उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अजय कुमार गौतम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एसएन दुबे, जिला चिकित्सा अधीक्षक डॉ बृज कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी, सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।