शहीदी दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन

सहारनपुर। आज चिल्काना रोड स्थित निकट डॉक्टर प्रवीण चावला के नजदीक अर्चना ग्रामों उद्योग सामाजिक संस्थान एवं ज्ञानदीप समाज कल्याण युवा संस्था के संयुक्त तत्वावधान में शहीदी दिवस के उपलक्ष में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया संस्था के संस्थापक महासचिव वेद प्रकाश पॉपली ने राष्ट्रगीत अपनी धरती अपना अंबर से कार्यक्रम का आगाज किया तत्पश्चात सभी ने सरदार भगत सिंह राजगुरु वह सुखदेव के चित्र पर पुष्प अर्पित किए कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि पार्षद मोनिका सिंह ने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में जिन वीर सपूतों ने मातृभूमि की सेवा में हंसते हंसते अपने प्राणों का बलिदान दिया उनमें इन तीनों शहीदों का नाम भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित है मोनिका सिंह ने कहा हम सभी भारतवासी इनके ऋण को चुकाने पाएंगे इनकी शहादत के कारण हम लोग गुलामी से मुक्त हुए हैं युवाओं के आदर्श हैं यह प्रेरणा स्रोत है राजनितिन रावत ने कहा शहीदे आजम भगत सिंह ने अपनी देशभक्ति और देश प्रेम की अपने प्राणों से अधिक महत्व दिया और भारत माता के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए भगत सिंह ने अपने साहसी कारनामों के कारण युवाओं के लिए प्रेरणा बन गए इस अवसर पर समाजसेवी रवि बख्शी में शहीदों को नमन करते हुए कहा देश की आजादी में कई अमर शहीदों ने अपने प्राण न्योछावर किए लेकिन इनमें से भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव ऐसे क्रांतिकारी थे जिनके विचार और व्यक्तित्व आज आज भी युवाओं को प्रेरणा देते हैं आज के दिन तीनों हंसते हंसते देश के लिए फांसी के फंदे पर झूल गए अर्चना ग्रामों उद्योग एवं सामाजिक संस्था की संचालिका अर्चना ने भारत मां के लाल तूने फर्ज अपना अदा किया जान हथेली पर लेकर दुश्मन का चीर सीना दिया सुंदर कविता सुना कर सभी को भावविभोर कर दिया उन्होंने कहा भगत सिंह ने इंकलाब जिंदाबाद का नारा दिया उन्होंने अपने छोटे से जीवन में वैचारिक क्रांति की जो मशाल जलाई है आज भी जिंदा है यह तीनों महानायक हमारे आदर्श है कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अरुण कुमार ने भी कहा की स्वतंत्र भारत भगत सिंह का सपना था जो उन्होंने अपने प्राण देकर वह पूरा किया सरदार भगत सिंह राजगुरु सुखदेव अमर रहेंगे कार्यक्रम में मुख्य रूप से रूपा सैनी रिंकू दुबे सीमा रानी अक्षत कुमार आस्था रानी इत्यादि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन वेद प्रकाश पॉपली ने किया।