परीक्षा केंद्रों के एक किमी दायरे में न फोटोकॉपी न स्कैनर

बांदा। कोरोना महामारी के बाद पहली बार 24 मार्च से शुरू हो रहीं यूपी बोर्ड परीक्षा की व्यवस्थाओं में कई नए बदलाव नजर आएंगे। परीक्षा केंद्र के सभी शिक्षकों और स्टाफ को भी मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। शासन ने परीक्षा केंद्रों के एक किलोमीटर दायरे में फोटोकॉपी और स्कैनर की दुकानें बंद रहेंगी। जनपद में 63 परीक्षा केंद्रों में 40 हजार से ज्यादा हाईस्कूल व इंटर बोर्ड परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र और अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला द्वारा जारी शासनादेश / दिशा-निर्देश में कहा है कि परीक्षा में सैनिटाइजर, हैंडवॉश, थर्मल स्कैनिंग, पल्स ऑक्सीमीटर और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होगा। डीआईओएस कार्यालय में कंट्रोल रूम तैयार हो गया है। यहां से सीसीटीवी कैमरों के जरिए जनपद के सभी परीक्षा केंद्रों पर नजर रखी जाएगी।