नहीं रहे स्वामी लाल बाबा, प्रमोद तिवारी व मोना ने जताया दुख

लालगंज प्रतापगढ़। राहाटीकर दुर्गा मंदिर धाम तथा आश्रम के संचालक व जाने माने संत स्वामी लाल बाबा 95 का शुक्रवार को अपरान्ह आकस्मिक निधन हो गया। स्वामी जी के निधन की जानकारी होते ही केन्द्रीय कांग्रेस वर्किग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी तथा क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना ने गहरा दुख जताया है। सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी को गुरूवार की देर शाम फोन पर लाल बाबा की हालत गंभीर होने की परिजनों से जानकारी मिली। परिजनों ने प्रमोद तिवारी को बताया कि गोरखपुर मे एक नर्सिग होम मे इलाज करा रहे लाल बाबा को वहां जबाब दे दिया गया है और मेडिकल मे भी उन्हें भर्ती नही किया जा रहा है। यह जानकारी मिलते ही प्रमोद तिवारी ने गोरखपुर जोन के एडीजी तथा मेडिकल कालेज के उच्चस्थ प्रशासन से फोनिक वार्ता कर स्वामी लाल बाबा को फौरन इलाज के लिए मेडिकल कालेज मे भर्ती करवाया। अंतिम क्षण तक सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद लाल बाबा की जीवन रक्षा के जतन मे चिकित्सा विशेषज्ञों के संपर्क मे बने भी रहे। शुक्रवार को लाल बाबा के निधन की जानकारी होते ही स्तब्ध प्रमोद तिवारी ने कहा कि क्षेत्र के राहाटीकर के अलावा पडोसी जिले अमेठी के जयरामपुर मे भी आश्रम का संचालन कर बिहार के गोपालगंज मे जन्मे स्वामी लाल बाबा ने आध्यात्मिक क्षेत्र मे अपना महनीय अविस्मरणीय योगदान दिया। उन्होनें लाल बाबा के आध्यात्मिक चिंतन को सामाजिक कल्याण की चेतना के लिए भी प्रेरणास्पद ठहराया है। इधर स्वामी लालबाबा के निधन की जानकारी पर राहाटीकर तथा रेहुआ लालगंज के साथ अंचल के भी धर्मानुरागियों ने शोक की लहर देखी गई। क्षेत्र के जगदीश मिश्र, महेन्द्र सिंह, दीपक सिंह, धीरेन्द्र सिंह, प्रधान रामसुख, अशोक सिंह, लाल गीतेश्वर प्रताप सिंह, सुरेन्द्र सिंह, पवन शुक्ल, अवधेश सिंह, प्रधान मिंटू सिंह, राजेश सिंह, सुरेश बहादुर सिंह, अंशू सिंह, ऋषि सिंह आदि ने भी शोक जताया। वहीं लाल बाबा के निधन पर राहाटीकर आश्रम मे भी अनुयायियों मे दुख छा गया। आश्रम के सेवक छोटेलाल समेत कई अनुयायियों ने रोते बिलखते स्वामी लाल बाबा को श्रद्धांजलि अर्पित की।