छह पंचायत सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी


कन्नौज। छिबरामऊ विकास खंड की आठ ग्राम पंचायतों में मनरेगा का काम बंद होने पर छह पंचायत सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इन सचिवों को आज(18 सितंबर) से मनरेगा कार्य शुरू कराकर 50 श्रमिकों को प्रतिदिन रोजगार देना है। विकास खंड की ग्राम पंचायत अतिराजपुर, कपूरपुर, सराय सुंदर, रामपुर निगोह, जगतपुर, विर्रा, भाउलपुर व सराय दायमगंज में मनरेगा का काम बंद है। शासन से निर्देश है कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना के तहत कम से कम दो कार्य निरंतर चलते रहें और कार्यों पर कम से कम 50 श्रमिकों को प्रतिदिन रोजगार उपलब्ध कराया जाए। इसके बाद भी आठ ग्राम पंचायतों में मनरेगा का कार्य बंद है। बीडीओ चंद्रभान सिंह ने पंचायत सचिव विनय कुमार, ज्ञानेंद्र सिंह, प्रदीप कुमार, मुनीश बाबू, रत्नांजलि व अनुराधा यादव को इसके लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में सभी सचिवों को 18 सितंबर से मनरेगा कार्य शुरू कराने को कहा गया है। बीडीओ ने बताया कि 18 सितंबर से इन ग्राम पंचायतों में मनरेगा का कार्य शुरू न हुआ तो रोजगार सेवक का सितंबर माह का मानदेय, पंचायत सचिव का वेतन रोक दिया जाएगा और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।