MPBSE की कक्षा 9 और 11 की वार्षिक परीक्षाएं रद्द, ऐसे तैयार होगा छात्रों का रिजल्ट

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

MPBSE MP Board 9th 11th Exam 2021 Cancelled : मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की कक्षा 9 और 11 की वार्षिक परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। इन कक्षाओं के छात्रों का मूल्यांकन पूर्व में ली गई परीक्षाओं या टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। एमपीबीएसई की ओर से शुक्रवार को दी सूचना में कहा गया है कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार कक्षा 9वीं एवं 11वीं के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा नहीं ली जाएगी तथा उनका मूल्यांकन अकादमिक सत्र के दौरान पूर्व में किए गए मूल्यांकन के आधार पर किया जाएगा। 

स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से इस संबंध में राज्य के सभी जिलाधिकारियों को सूचना भेज दी गई है। जिलाधिकारियों को भेजी सूचना में कहा गया है कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण के विस्तार तथा जिलों में कोरोना लॉकडाउन (कर्फ्यू) की स्थिति को देखते हुए कक्षा 9वीं एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षा के लिए पूर्व में जारी निर्देश निरस्त किए जाते हैं।

अब कक्षा 9 और 11 के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा नहीं ली जाएगी तथा उनका मूल्यांकन अकादमिक सत्र के दौरान पूर्व में किए गए मूल्यांकन के आधार पर किया जाएगा।

ऐसे तैयार होगा रिजल्ट :

एमपी स्कूल शिक्षा विभाग के अनुसार, विभाग द्वारा 20 नवंबर से 28 नवंबर तक लिए गए रिवीजन टेस्ट तथा एक फरवरी से 9 फरवरी तक आयोजित अर्धवार्षक परीक्षा में से विद्यार्थियों द्वारा जिसमें बेहतर अंक प्राप्त किए हों उसके आधार पर कक्षा 9, 11 का परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा।

परीक्षा परिणाम की गणना बेस्ट फाइव (Best Five) के आधार पर की जाएगी। अर्थात यदि विद्यार्थी 6 में से 5 विषय में पास है और छठवें विषय में 33 फीसदी अंक नहीं है तो भी छात्र को पास घोषित किया जाएगा।

एक से अधिक विषयें में न्यूनतम अंक न प्राप्त करने वाले छात्र कों कृपांक के रूप में 10 अंक दिए जाएंगे इस प्रकार 2-3 विषय में भी यदि छा दो-दो, तीन-तीन नंबर से फेल है तो उसे पास माना जाएगा।

एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं प्रयोगात्मक परीक्षा : 

एमपीबीएसई ने 10वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक थ्योरी परीक्षाएं स्थगित करने के बाद प्रैक्टिकल एग्जाम को लेकर दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। एमपी बोर्ड द्वारा जारी मध्य प्रदेश के सभी कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत और जिला शिक्षा अधिकारियों के नाम जारी गाइडलाइन में लिखा है कि हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी / हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक / डिप्लोमा इन प्री स्कूल एजुकेशन / शारीरिक शिक्षा परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले नियमित छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएं दिनांक 17 अप्रैल 2021 से 20 मई 2021 के बीच संबंधित संस्था में आयोजित की जानी है। ऐसे में वर्तमान परिस्थिति को ध्यान में रखते हुये कोविड 19 के संक्रमण से बचाव के लिए समस्त नियमों एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए छात्रों को छोटे ग्रुप (जैसे 20/30/50) बनाकर नियत अवधि के बीच संस्था की सुविधानुसार पैक्टिकल परीक्षा संपन्न कराकर ओएमआर शीट जिले की समन्वयक संस्था में जमा कराना सुनिश्चित किया जाए।