डीजे व सीजेएम ग्राम न्यायालय का किया निरीक्षण

    
बिंदकी फतेहपुर। बिंदकी तहसील के अधिवक्ताओं के कई वर्षों से सिविल न्यायालय की मांग चल रही थी जिसको देखते हुए बिंदकी की तहसील में ग्राम न्यायालय की स्थापना हुई है जिसका निरीक्षण डीजे तथा सीजेएम ने किया निरीक्षण करने आए डीजे ने बताया कि कोशिश है कि 1 अगस्त से ग्राम न्यायालय चालू हो जाए और लोगों को न्याय मिल सके।
बिंदकी तहसील के अधिवक्ताओं की कई वर्षों से लगातार मांग चली आ रही थी कि बिंदकी तहसील परिसर में सिविल कोर्ट स्थापित हो ताकि छोटे मामलों में लोगों को जिला मुख्यालय ना जाना पड़े अब अधिवक्ताओं के साथ साथ वादी और प्रतिवादी की भी मंशा पूरी हुई है जिसके तहत बिंदकी तहसील में ग्राम न्यायालय की स्थापना की गई है इस ग्राम न्यायालय का जिला जज विनोद कुमार तथा सीजेएम पारूल श्रीवास्तव ने निरीक्षण किया नियुक्त जज के लिए आवास के लिए भी डीजे और सीजेएम ने निरीक्षण किया जज के लिए तहसील के पीछे जहां पर उप जिलाधिकारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी का आवास है वहीं पर व्यवस्था की गई है जल्दी निवास की साफ सफाई की व्यवस्था भी हो जाएगी इस मौके पर जिला जज ने उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक तिवारी एवं तहसीलदार प्रमेश श्रीवास्तव से कहा कि जल्द साफ सफाई की व्यवस्था के कर दी जाए इस मौके पर जिला जज ने बताया कि पूरी संभावना और प्रयास है कि 1 अगस्त से ग्राम न्यायालय चालू हो जाए और लोगों को जल्द न्याय मिलना शुरू हो जाए इस मौके पर अधिवक्ता संघ के तहसील अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह गौतम महामंत्री सूर्यपाल सिंह यादव अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष विप्र नारायण तिवारी राजेंद्र मिश्रा नवाब हुसैन शितेश त्तिवारी बीरबल यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।