IND vs ENG 2nd Test : दूसरे टेस्ट मैच को जीतने पर रोहित शर्मा के बयान ने मचाई हलचल

नई दिल्ली : भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 106 रनों से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. भारत ने इंग्लैंड को 399 रनों का टारगेट दिया था जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 292 रन की बना सकी. भारत को पहले टेस्ट मैच में 28 रनो से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, अब दूसरे टेस्ट मैच मेें जीत के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि, इस जीत में युवा खिलाड़ियों ने आगे बढ़कर परफॉर्मेंस किया, इस टीम पर मुझे गर्व है. कप्तान रोहित ने कहा कि, " इस युवा टीम पर बहुत गर्व है, पहला टेस्ट हारने के बाद इन युवाओं ने कड़ी मेहनत की,  हमें उन्हें आजादी और उन्हें ज्यादा समय देने की जरूरत है. "

रोहित शर्मा ने बुमराह को जीत का हीरो बताया. बुमराह को लेकर रोहित ने कहा, "वह चैंपियन खिलाड़ी है. जब आप इस तरह से के मैच जीतते हैं तो आपको  समग्र प्रदर्शन को भी देखना होता है. हमने बल्ले से अच्छा परफॉर्मेंस किया था. ऐसी परिस्थिति में टेस्ट जीतना काफी मुश्किल होता है. हम चाहते थे कि हमारे गेंदबाज टेस्ट मैच में आगे बढ़कर परफॉर्मेंस करें.बुमराह  बेहतरीन गेंदबाज है. उसे अभी काफी आगे जाना है. लंबा सफर उसे तय करना है. "

कप्तान रोहित ने आगे कहा, "हमारी टीम के लिए उनके पास देने के लिए बहुत कुछ है, आशा है वह विनम्र बने रहेंगे. विकेट वास्तव में बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी. अगर मुझे कुछ कहना है तो मैं कहूंगा कि  बल्लेबाजों ने शुरुआत अच्छी तरह से की लेकिन अपने स्कोर को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए. लेकिन  लेकिन मैं समझता हूं कि वो सभी युवा हैं और खेल में नये हैं. हमारे लिए सबसे अहम है कि उन्हें विश्वास दिलाया जाए."

कप्तान रोहित ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, " इस युवा टीम के साथ ऐसी टीम से मुकाबला करने पर मुझे बहुत गर्व है. खेल के इस प्रारूप को खेलने के मामले में बहुत से लोग काफी युवा हैं, उन्हें टेस्ट क्रिकेट को अच्छी तरह से समझने में कुछ समय लगेगा.. मैं चाहता हूं कि वे बिना किसी दबाव के खुलकर खेलें.  पिछले कुछ सालों से इंग्लैंड अच्छा क्रिकेट खेल रही है. जानता था कि यह आसान सीरीज नहीं होने वाली है. अभी तीन और होने हैं. 

हम इस जीत के बाद भी अपने खेल को देखेंगे और आगे उसपर सुधार करेंगे. आगे हम सुनिश्चित करेंगे कि हम ज्यादातर चीजें सही तरीके से करते जाए." बता दें कि अब सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 15-19 फरवरी के बीच राजकोट में खेला जाएगा. पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड ने हैदराबाद में जीता था तो वही अब विशाखापट्टनम में भारत ने सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच जीत लिया है.