हंस फाउंडेशन चित्रकूट के 88 ग्राम पंचायतों में पहुंचा रही स्वास्थ्य सेवाएं- रामेश्वर प्रसाद विश्वकर्मा
चित्रकूट । 19 फरवरी 2024 को द हंस फाउण्डेशन द्वारा जनपद के प्रमुख प्रिन्ट मीडिया हाउसेज के प्रतिनिधियों के साथ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन। आपको बतादें कि "द हंस फाउण्डेशन" के चित्रकूट कार्यालय में आज जनपद के मीडिया कर्मियों के साथ फाउंडेशन ने सुदूर इलाकों तक जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के क्रम में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
कार्यशाला के क्रम में संस्था के परियोजना प्रबंधक रामेश्वर प्रसाद विश्वकर्मा द्वारा सभी पत्रकार साथियों का स्वागत करते हुये फाउंडेशन का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए बताया गया कि "संस्थान बिना किसी वित्तीय सहायता" के अपने स्वयं के स्रोत्रो से मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन - लखनऊ, उत्तर प्रदेश दिनांक-20. 12.2022 को हुए "एम०ओ०यू०" के क्रम में जनपद के चार विकास खण्डों कमशः मऊ, रामनगर, पहाडी व मानिकपुर के 88 ग्रामों में सचल चिकित्सा इकाईयों का संचालन कर रहा है।
जिसमें एक एम०बी०बी०एस० चिकित्सक, एक फार्मासिस्ट, एक नर्स, एक लैब टेक्निसियन और एक पायलट कुल 5 लोगो की टीम के माध्यम से सुदुर क्षेत्र के जरूरतमंद लोगो तक निःशुल्क परामर्श, रक्त जॉच, गृह भ्रमण एवम् दवाओं की उपलब्धता करा रहा है। उक्त सेवा की बेहतर और लगातार पहुँच सुनिश्चित करने के लिये प्रत्येक ग्राम में एक स्वास्थ्य कार्यकत्री की सेवायें ली जा रहीं है जो उसी ग्राम की निवासी है और ग्राम में किशोरियों, गर्भवती, धात्री महिलाओं के साथ साथ उच्च रक्तचाप, शुगर आदि के मरीजों की उचित देखभाल का कार्य कर रहीं है।
इस कार्यक्रम के माध्यम से अप्रैल 23 से जनवरी रक्तजॉच कर 51336 लोगों का उपचार किया गया है और सभी स्वास्थ्य दिवसों पर लगातार जागरूकता कार्यक्रम किये जा रहें है। लिटिल हर्ट सर्जरी व कोक्लियर इम्प्लान्ट दो मुख्य सिग्नेचर कार्यक्रम है जो संस्था द्वारा संचालित किया जा रहा है।
संस्थान द्वारा अगले वित्तीय वर्ष से आजीविका परियोजना, दिव्यांग लोगों के लिये कार्य के साथ ही हंस कम्युनिटी एण्ड वेलनेश प्रोग्राम एवम् रेनल केयर (डायलिसिस) सेन्टर खोलने की योजना है। 'हंस महाराज'की प्रेरणा से उक्त परोपकारी कार्य देश के विभिन्न राज्यों में संस्थान के फाउण्डर मनोज भार्गव व मुख्य कार्यकारी श्वेता रावत के मार्गदर्शन और उत्तर प्रदेश में शोभित शर्मा के प्रबंधन में किया जा रहा है।
इस कार्यशाला के माध्यम से फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों तक स्वास्थ्य से संबंधित जागरूकता पहुंचे इसके लिए सभी मीडिया कर्मियों से अपेक्षाएं हैं कि वह जनपद में हर एक तक अपनी लेखनी के माध्यम से प्रचार प्रसार को अपनाकर जनहित के कार्य में भागीदारी बने ।
जिससे लोग द हंस फाउण्डेशन की निःशुल्क सेवाओं का लाभ लेकर स्वयं और अपने परिवार को स्वस्थ रख सकें और सामाजिक विकास में स्वस्थ सकारात्मक योगदान देकर एक स्वस्थ्य समाज की स्थापना में अपनी सहभागिता सुनिश्चत कर सकेंगें । कार्यशाला में समाजसेवी प्रभाकर सिंह व मुकेश तिवारी के साथ रामचंद्र तिवारी व जनपद के पत्रकारों के साथ हंस फाउंडेशन की परियोजना समन्वयक राधा एवम् उनकी टीम द्वारा किया जा रहा है।