बिलरियागंज/आजमगढ । श्री रघुनाथ मंदिर एवं प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन 22 फरवरी 2024 महाराजगंज ब्लॉक के अंतर्गत टीकर पैठान गांव में किया गया है जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव (निरहुआ) होगे । श्री रघुनाथ मंदिर एवं प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन दिनांक 22, फरवरी दिन बृहस्पतिवार को किया गया जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा लोकसभा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ के द्वारा किया जाएगा ।
जिसमें 22 तारीख को प्राण प्रतिष्ठा एवं मूर्ति स्थापित का कार्यक्रम रखा गया और भंडारे का आयोजन किया गया के ऐम दुवे , ओमप्रकाश दुबे, अरुण दुबे, दुर्गेश दुवे, जिववोध , कमला दुवे, देवलास , गुड्डू, विजय आदि के सहयोग व ग्राम वासियों के सहयोग से यह प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया है।
जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों लोग प्रसाद आदि में भाग लेंगे और कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे रहेंगे रहे वहीं आज सुबह राम लक्ष्मण सीता पवन सुत हनुमान जी की मुर्ति को गाजे बाजे के साथ बाबा भैरव जी स्तिथि छोटी सरयू नदी में स्नान कराते हुए महराजगंज, परशुरामपुर, रग्घूपुर डिप्टी छावनी होते हुए टीकर पैठान गांव स्थित मन्दिर में रक्खा गया है।