'बिग बॉस 17' जीतने के बाद मुनव्वर फारुकी लगातार सुर्खियों में हैं। एक के बाद एक लगातार वे पार्टी और इवेंट में शिरकत कर रहे हैं। एक बार फिर उन्हें देर रात पार्टी में जाते देखा गया। इस दौरान उनके साथ स्टारकिड्स के चहेते ओरी भी नजर आए। मगर, ओरी और मुनव्वर के साथ-साथ एक और स्टारकिड भी दिखीं, जिन पर सबकी नजरें ठहर गईं। वह स्टारकिड कोई और नहीं, बल्कि सुष्मिता सेन की बेटी रेने हैं।
बुधवार रात मुनव्वर फारुकी ने एक पार्टी में शिरकत की। व्हाइट कलर के आउटफिट में मुनव्वर काफी हैंडसम नजर आए। उनके साथ-साथ ओरी भी सेम कलर के कपड़ों में दिखे। दोनों ने पैपराजी को पोज भी दिए। मगर, इन दोनों के साथ कार से सुष्मिता सेन की बिटिया रेनी भी उतरती दिखीं। ब्लू जींस और टॉप में रेनी का स्टाइलिश अंदाज देखने को मिला।
ओरी, मुनव्वर और रेनी तीनों ने पहले पैपराजी को पोज दिए। इसके बाद तीनों वहां से रवाना हो गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग रेनी को मुनव्वर के साथ देखकर हैरान हैं। यूजर्स ने सवालों की झड़ी लगा दी है और पूछ रहे हैं कि आखिर सुष्मिता सेन की बेटी यहां क्या कर रही हैं? वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'क्या ये सुष्मिता सेन की बेटी है?' दूसरे यूजर ने पूछा, 'रेनी इनके साथ क्यों आई हैं?'
मुनव्वर के साथ-साथ ओरी भी बिग बॉस 17 में पहुंचे थे। मगर, रेनी का बिग बॉस से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं। शायद इसलिए उन्हें ओरी-मुनव्वर के साथ पाकर लोग हैरान हैं। बता दें कि सुष्मिता सेन की दो बेटियां हैं, जिन्हें उन्होंने गोद लिया है। रेनी उनकी बड़ी बेटी हैं। बात करें सुष्मिता के करियर की तो वे जल्द ही 'आर्या अंतिम वार' में नजर आएंगी। ये सीरीज हॉट स्टार पर नौ फरवरी को रिलीज हो रही है।