चंडीगढ़ पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड।

चंडीगढ़ पुलिस डिपार्टमेंट की ओर से कॉन्स्टेबल (एग्जीक्यूटिव) के 144 रिक्त पदों को भरने के लिए परीक्षा का आयोजन 3 मार्च 2024 को किया जाना है। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन किया है उनके लिए पुलिस विभाग की ओर से एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट chandigarhpolice.gov.in पर जारी किये गए हैं। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र लॉग इन डिटेल दर्ज करके डाउनलोड कर सकते हैं।

Chandigarh Police Constable Admit Card 2024: ऐसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र

चंडीगढ़ पुलिस कॉन्स्टेबल (एग्जीक्यूटिव) एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट chandigarhpolice.gov.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर व्हाट्स न्यू सेक्शन में जाकर एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।

अब अगले पेज पर लॉग इन आईडी एवं पासवर्ड दर्ज करके Login बटन पर क्लिक करें।

अब आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

Chandigarh Police Constable Recruitment 2024: परीक्षा पैटर्न

चंडीगढ़ पुलिस कॉन्स्टेबल (एग्जीक्यूटिव) टियर 1 एग्जाम में उम्मीदवारों से बहुविकल्पीय प्रकार के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है। सही उत्तर देने पर उम्मीदवारों को 1 अंक प्रदान किया जायेगा वहीं प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक की माइनस मार्किंग की जाएगी। प्रश्न जनरल नॉलेज/ करेंट अफेयर्स, रीजनिंग एवं न्यूमेरिकल एबिलिटी विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।

टियर 1 में सफल होने के लिए जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों को न्यूनतम 40 प्रतिशत, एससी एवं ओबीसी को 35 प्रतिशत एवं एक्स सर्विसमैन को न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा तभी वे टियर 2 एग्जाम के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे।